आज समाज डिजिटल

दिनेश मौदगिल, लुधियाना :

देशद्रोही पन्नू में हिम्मत है तो भारतीय स्वतंत्रता दिवस पर विदेशों में ही किसी भी भारतीय के सामने आकर उसे राष्ट्रध्वज फहराने से रोक कर दिखाए। यह चेतावनी पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता परमिंदर मेहता ने भारत छोड़ो आंदोलन की 79 वर्षगांठ पर दरेसी स्थित कार्यालय में आयोजक बैठक में देते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने 8 अगस्त 1942 को अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के बम्बई (मुम्बई) अधिवेशन में अंग्रेजो भारत छोड़ो का अभियान शुरू किया था। उसका अनुसरण करते हुए आज देश की एकता व अखंडता को तोड़ने की बाते करने वालों को भी देश से बाहर करने के लिए अभियान चलाने की जरूरत है। मेहता ने कहा कि रेफरेंडम 2020, जनगणना इत्यादि में मुंह की खाने व पंजाब में खेले गए कॉन्ट्रेक्ट किलिंग के खेल की असफलता के बाद से विदेशों में बैठे देशद्रोही खालिस्तान के नाम पर अपनी पूर्ण जमीन तलाशने के लिए पंजाब सहित हिमाचल व हरियाणा  के मुख्यमंत्रियो व राज्यपालों को भी राष्ट्रध्वज फहराने पर धमकियां देने लगे हैं। जिससे कोई भी राष्ट्रवाादी बर्दाश्त नहीं करेगा। इस अवसर पर सर्बजीत सिंह, रविन्द्र स्यान, हेमंत जैन, जितेश्वर शर्मा, गुलशन कुमार, मोहित ठाकुर, फरमान अली व सिद्धार्थ मेहता विशेष तौर पर उपस्थित थे।