कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पिछले दिनों तिरुअनंतपुरम में एक सभा में यह कह दिया कि – ‘पहले के 15 साल मैं उत्तर भारत से सांसद था। मुझे वहां दूसरे तरह की राजनीति का सामना करना पड़ता था। केरल आना मेरे लिए ताजगी भरा रहा, क्योंकि यहां के लोग मुद्दों की राजनीति करते हैं और सिर्फ सतही नहीं, बल्कि मुद्दों की तह तक जाते हैं।’
इस वाक्य में केवल एक तुलनात्मक नजरिया पेश किया गया है जो किसी भी तरह से उत्तर भारतीयों का अपमान नहीं नजर आता। बल्कि सही मायने में राहुल की यह टिप्पणी केरल में 6 अप्रैल को विधानसभा की 140 सीटें  पर होने जा रहे आम चुनावों के मद्देनजर राज्य के लोगों को खुश करने की मंशा के तहत की गयी थी न कि उत्तर भारतीयों का अपमान करने के नजरिये से। परन्तु किसान आंदोलन, भीषण मंहगाई, तेल-गैस व ट्रेन भाड़े के मूल्यों में हो रही जबरदस्त बढ़ोत्तरी व बेरोजगारी के विरुद्ध उठती युवाओं की प्रबल आवाज से देश के लोगों का ध्यान भटकाने के लिए सत्ता व मीडिया की जुगलबंदी ने राहुल गांधी के इस बयान को उत्तर भारतीयों के अपमान के रूप में प्रचारित करना शुरू कर दिया। विदेश मंत्री जय शंकर सहित अनेक केंद्रीय मंत्री राहुल गाँधी पर उत्तर दक्षिण के लोगों को बांटने व उत्तर भारतीय मतदाताओं को अपमानित करने का आरोप लगा रहे हैं तो कुछ नेता राहुल को एहसान फरामोश तक कह रहे हैं। गौर तलब है कि जिस केरल के लोगों की उन्होंने तारीफ की यह देश का वही इकलौता राज्य है जिसे शत प्रतिशत साक्षर होने का प्रमाण पत्र दशकों से केंद्र सरकार ही जारी करती रही है। क्या केरल को ऐसा प्रमाण पत्र देना अन्य राज्यों को अशिक्षित बताने जैसा है? आंकड़े बताते हैं कि यू पी एस सी की परीक्षाओं में बिहार व उत्तर प्रदेश के लोग सबसे अधिक चुने जाते हैं।
यदि इस सच्चाई को बयान किया जाता है तो क्या यह अन्य राज्यों के लोगों का अपमान है? परन्तु सम्मान,अपमान और एहसान फरामोश और एहसानमंदी की इस बहस में यह सवाल तो जरूर उठता है कि आखिर देश की जनता व मतदाताओं का अपमान कहते किसे हैं और वक़्त वक़्त पर यह ‘कारगुजारी ‘ आखिर कौन लोग अंजाम देते हैं? क्या जब देश के लोगों से चुनाव पूर्व कहा जाता है कि ‘बहुत हुई मंहगाई की मार’, और मंहगाई कम करने के नाम पर जनता से वोट ठग लिए जाते हैं।और चुनवोपरांत मंहगाई कम होने के बजाए आसमान छूने लगे, क्या यह जनता का अपमान नहीं? देश के बेरोजगारों को दो करोड़ नौकरी देने के नाम पर वोट लिया जाए और बाद में दस करोड़ से अधिक लोगों को बेरोजगारी के मुंह में धकेल दिया जाए यह सत्ता पर विश्वास करने वाले बेरोजगार युवाओं के साथ विश्वासघात है या नहीं? देश के जिन मतदाताओं ने अपने भविष्य के सुनहरे सपने संजोते हुए सत्ता सुख भोगने का अवसर दिया, उनके सपनों को चकनाचूर करना भारतीय मतदाताओं के साथ एहसान फरामोशी करना नहीं तो और क्या है? जब देश का अन्नदाता अपनी जमीन व अपने अस्तित्व को बचाने के लिए आंदोलनरत हो और सत्ताधीश उन पर देश विरोधी,खालिस्तानी जैसे न जाने कितने आक्षेप मढ़ने लगें वह देश के लोगों का अपमान है या नहीं? जब सैकड़ों किसान इसी आंदोलन के दौरान दम तोड़ने लगें और कई किसान निराश होकर आत्म हत्या तक करने पर उतारी हो जाएं दूसरी तरफ सत्ता के पास उनके परिजनों लिए शोक व संवेदना के दो शब्द कहने और उनको श्रद्धांजलि देने तक की फुरसत न हो यह पूरे देश के किसानों के अपमान की श्रेणी में आता है या नहीं? मंहगाई कम होने की आस में बैठी आम, मध्यम व गरीब वर्ग की देश की जनता को इधर उधर लाने ले जाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली पैसेंजर ट्रेन्स के किरायों में दो और तीन गुना वृद्धि कर दी जाए, यह क्या उत्तर तो क्या दक्षिण बल्कि पूरे देश लोगों के साथ धोखा व उनकी उम्मीदों का अपमान नहीं तो और क्या? परन्तु राहुल गांधी का कथन शायद इन्हें उपरोक्त अपमानजनक परिस्थितियों से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण नजर आता है।
पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ ने बजट सत्र के दौरान सदन में दिये गए अपने भाषण में टोपियां पहन कर आने वाले विधायकों पर बड़ा आपत्तिजनक कटाक्ष करते हुए कहा -‘ कि ढाई साल का बच्चा टोपी पहने व्यक्ति को गुंडा समझता है’। सर पर टोपी धारण करने वालों का यह अपमान है या नहीं? हमारे देश में टोपी धारण करने की कितनी पुरानी परंपरा है। हिमाचल प्रदेश की रंग बिरंगी टोपियां कितनी लोकप्रिय हैं। मुरली मनोहर जोशी जैसे भाजपा के मार्ग दर्शक प्राय: यही टोपियां पहनते हैं। सबसे अधिक व सबसे भिन्न भिन्न प्रकार की रंग बिरंगी टोपियां व हैट आदि तो स्वयं नरेंद्र मोदी जी ही धारण करते रहे हैं। नेहरू टोपी,गांधी टोपी, कश्मीरी टोपी आदि टोपियों तो अपने आप में ब्रांड बन चुकी हैं।
मोरारजी देसाई, चौधरी चरण सिंह,गोविन्द बल्लभ पंत,जैसे सैकड़ों सम्मानित लोग व स्वतंत्रता सेनानी टोपियां धारण किया करते थे। महाराष्ट्र में भी टोपियां धारण करने का पुराना चलन है। अन्ना हजारे जिनकी टोपी ‘मैं अन्ना हूँ ‘ ने देश में वह क्रांति पैदा की जिसपर सवार होकर आज सत्ताधारियों को इस तरह की अनाप शनाप बातें कहने का मौका मिल रहा है।
क्या यह सब बातें सर पर टोपी रखने वाले भारतीयों के अपमान की श्रेणी में नहीं आतीं? योगी ने यह भी कहा कि हमारी इस विधायिका को लोग यह न मान लें कि यह ड्रामा कंपनी है। कोई लाल टोपी, कोई नीली टोपी, कोई पीली टोपी और कोई हरी टोपी पहन कर आ गया है। ड्रामा पार्टी में ही हम लोग यह सब देखते थे।’ निर्वाचित सदस्यों,जन प्रतिनिधियों को ड्रामा कंपनी का सदस्य बताना मतदाताओं का अपमान नहीं परन्तु यदि राहुल गाँधी का किसी धर्म स्थान में बैठने का तरीका भिन्न हो तो उन्हें बैठने का तरीका बताया जाने लगता है।
हद तो यह कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल गांधी के इस बयान को ‘बांटो और राज करो ‘ की राजनीति का हिस्सा बता दिया। जबकि पूरा देश देख रहा है कि समग्र भारतीय समाज से लेकर ताजा तरीन किसान आंदोलन तक को बांटने और खुद राज करने जैसे षड़यंत्र कौन रचता आ रहा है। हैरत की बात यह है कि आज जिस गोदी मीडिया को किसान आंदोलन, बेरोजगारी, मंहगाई, तेल व ट्रेन भाड़े की बढ़ती कीमतों पर बहस करनी चाहिए।
(लेखक स्तंभकार हैं। यह इनके निजी विचार हैं।)