नई दिल्ली । महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना गठबंधन टूटने के बाद पहली बार नितिन गडकरी ने इस विषय पर अपनी बात कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना की विचारधाराएं अलग हैं। अगर सरकार बन भी गई तो ज्यादा दिन चलेगी नहीं। बता दें कि आज एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस की बैठक होनी है। कयास लगाए जा रहे हैं तीनो पार्टिंया बैठक के बाद महाराष्ट्र में सरकार बनाने का और अपने गठबंधन का एलान कर सकती हैं। इस संदर्भ में सुबह मातोश्री में बैठक हुई जिसमें विधायकों ने पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग की। विधायकों की बैठक के बाद पार्टी के एक विधायक प्रताप सारनिक ने कहा कि सभी विधायकों ने मांग की है कि सरकार में पार्टी का नेतृत्व उद्धव ठाकरे ही करें। वहीं उदय सावंत ने कहा कि हमने सरकार बनाने को लेकर लिए जाने वाले सभी फैसले लेने की छूट उद्धव ठाकरे को दी है। हालांकि, उद्धव ठाकरे ने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है।