दो हजार रुपए के नोट को लेकर आरबीआई का बड़ा खुलासा

Business News (आज समाज), बिजनेस डेस्क : भारतीय रिजर्व बैंक ने भारतीय बाजार से दो हजार रुपए के नोट 19 मई 2023 को वापस लेने की घोषणा कर दी थी। आपको बता दें कि दो हजार के नोट जारी करने के करीब साढ़े 6 साल बाद आरबीआई ने यह घोषणा की थी। इसके बाद बाजार में दो हजार रुपए के करंसी नोट चलन से बाहर हो गए और सरकार व आरबीआई द्वारा जारी की गई तय समय सीमा के अंतर्गत उपभोक्ताओं ने दो हजार रुपए के नोट वापस बैंकों में जमा करवा दिए। आपको बता दें कि केंद्रीय बैंक ने 2,000 रुपये मूल्य वर्ग के बैंक नोट नवंबर 2016 में तब पेश किए गए थे, जब सरकार ने चलन में मौजूद 5,00 और 1,000 रुपये के नोटों को बंद करने का फैसला सुनाया था।

6366 करोड़ रुपए के नोट नहीं आए वापस

मंगलवार को इस संबंधी जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार आरबीआई ने कहा कि दो हजार रुपए के 98.21 प्रतिशत नोट बैंकिंग प्रणाली में वापस आ गए हैं और केवल 6,366 करोड़ रुपये मूल्य के ऐसे नोट अब भी जनता के पास हैं। 19 मई, 2023 को भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये मूल्यवर्ग के बैंक नोटों को प्रचलन से वापस लेने की घोषणा की थी।

आरबीआई ने बताया कि 19 मई 2023 को कारोबार बंद होने के दौरान चलन में रहे 2000 रुपए के बैंक नोटों का कुल मूल्य 3.56 लाख करोड़ रुपये था। 31 मार्च 2025 को कारोबार बंद होने के बाद बाजार में करीब 6,366 करोड़ रुपये के नोट शेष बच गए हैं। आरबीआई ने बयान में कहा कि इस प्रकार, 19 मई 2023 तक प्रचलन में रहे 2000 रुपये के 98.21 प्रतिशत बैंक नोट वापस आ चुके हैं।

अब भी आप जमा करवा सकते हैं नोट

2000 रुपए के बैंक नोट जमा करने और/या बदलने की सुविधा 7 अक्तूबर 2023 तक सभी बैंक शाखाओं में उपलब्ध थी। हालांकि, यह सुविधा अब भी रिजर्व बैंक के 19 निर्गम कार्यालयों में उपलब्ध है। 9 अक्टूबर 2023 से आरबीआई के निर्गम कार्यालय भी व्यक्तियों और संस्थाओं से उनके बैंक खातों में जमा करने के लिए 2000 रुपये के बैंक नोट स्वीकार कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें : Business News Today : आरबीआई और केंद्र सरकार में स्थाई साझेदारी की जरूरत : राष्ट्रपति

ये भी पढ़ें : Gold Price Today : सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल