Himachal Weather : बारिश थमने के बाद भी पहाड़ दरकने का सिलसिला जारी

0
125
Himachal Weather : बारिश थमने के बाद भी पहाड़ दरकने का सिलसिला जारी
Himachal Weather : बारिश थमने के बाद भी पहाड़ दरकने का सिलसिला जारी

अब राष्ट्रीय राजमार्ग 205 पर दाड़लाघाट पर हुआ भूस्खलन

Himachal Weather (आज समाज), सोलन : पिछले कुछ दिन से प्रदेश में मौसम साफ है। बारिश बिल्कुल नहीं हो रही और तापमान में भी वृद्धि दर्ज की जा रही है। मौसम एकदम साफ होने के बावजूद भी प्रदेश में भूस्खलन की घटनाएं लगातार हो रहीं हैं। जिससे पहाड़ दरक रहे हैं और लोगों की परेशानी बढ़ रही है। पहाड़ दरकने के पीछे मौसम विशेषज्ञ मानसून के दौरान पड़ी बारिश को ही वजह मान रहे हैं। उनका कहना है कि अत्याधिक बारिश के चलते पहाड़ों की मिट्टी बहुत ज्यादा गिली हो चुकी है। जो अभी भी धंस रही है जिसके चलते भूस्खलन की घटनाएं हो रही हैं।

ताजा मामले में सोलन जिले में शिमला-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-205 पर दाड़लाघाट के कराड़ाघाट के समीप साफ मौसम में ही पहाड़ी दरक गई। इससे बड़ी मात्रा में मलबा हाईवे पर आ गया है। हाईवे पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। हाईवे बंद होने के बाद यहां वाहनों की लंबी लाइनें लग गईं। अब आपातकालीन स्थिति में वाया पिपलूघाट संपर्क, वाया शिवनगर मार्ग व मांगू-सेर गलोटिया मार्ग का इस्तेमाल किया जा सकता है।

प्रदेश में बुधवार से फिर शुरू हो सकता है बारिश का दौर

मौसम विभाग शिमला का कहना है कि प्रदेश में बुधवार 25 सिंतबर से एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू हो सकता है। इसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं मौसम विभाग का यह भी कहना है कि यह मानसून की वापसी है और सितंबर अंत तक मानसून प्रदेश से विदा हो जाएगा।

ये भी पढ़ें : Himachal Weather : प्रदेश में धूप खिलने के बाद पारे में उछाल

ये भी पढ़ें : Himachal News : पांगी घाटी के लोगों ने मांगा अलग विधानसभा क्षेत्र