ICC T20 World Cup:सन्यास के बाद भी इस दिग्गज खिलाड़ी ने चैपियंस ट्रॉफी में खेलने की इच्छा जताई, जानें अपडेट

0
171
सन्यास के बाद भी इस दिग्गज खिलाड़ी ने चैपियंस ट्रॉफी में खेलने की इच्छा जताई
सन्यास के बाद भी इस दिग्गज खिलाड़ी ने चैपियंस ट्रॉफी में खेलने की इच्छा जताई

ICC T20 World Cup, नई दिल्लीः आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के बाद कई दिग्गज खिलाड़ियों ने सन्यास की घोषणा कर सबको चौंका दिया। भारतीय टीम में सबसे ज्यादा तीन खिलाड़ियों ने 24 घंटे के भीतर सन्यास का ऐलान कर फैंस को करारा झटका दिया। दूसरी तरफ एक ऐसा दिग्गज भी जिसने अंतर्राष्ट्र टी-20 से सन्यास तो ले लिया, लेकिन एक बड़े टूर्नामेंट में खेलने की इच्छा जताई।

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के तूफानी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने उसी समय सन्यास की घोषणा कर दी थी जब ऑस्ट्रेलिया को टी-20 वर्ल्ड के सेमीफाइनल में जगह नहीं मिली थी। हालांकि, सन्यास को लेकर अभी तक उन्होंने आधिकारिक रूप से बयान नहीं दिया था। अंतर्राष्ट्रीय वनडे और टेस्ट प्रारूप से पहले ही वे सन्यास की घोषणा कर चुके हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए एक ऐसा पोस्ट किया जिससे फैंस को असमंजस में डाल दिया है। अपनी पोस्ट में उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय करियर को तो खत्म बताया लेकिन, चैपियंस ट्रॉफी में खेलने की इच्छा जताई।

इंस्टाग्राम पर डेविड वॉर्नर शेयर किया पोस्ट

ऑस्ट्रेलिया के तूफानी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने एक पोस्ट किया, जिसके बाद फैंस में कई तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं। डेविड वॉर्नर द्वारा सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट में अंतर्राष्ट्रीय करियर तो खत्म बताया गया, लेकिन उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने की इच्छा जाहिर की। वे आगामी साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में वापसी कर सकते हैं।

सोशल मीडिया के प्लेट फॉर्म इंस्टाग्राम पर लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है। उन्होंने कहा कि इतने लंबे समय तक उच्चतम सतर पर खेलना एक अविश्वसनीय अनुभव रहा है। ऑस्ट्रेलिया मेरी टीम थी। मेरे करियर का अधिकांश हिस्सा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गुजरा। ऐसा करने में सक्षम होना सम्मान की बात है।

उन्होंने आगे लिखा कि सभी फॉर्मेट में 100 से अधिक मैच मेंरे करियर की हाईलाइट रही है। मैं वहां मौजूद लोगों को धन्यवाद कहना चाहता हूं। उन्होंने इसे संभव बनाने का काम किया है। मेरी पत्नी और मेरी बेटियों ने जितना बलिदाना दिया, अपने समर्थन के लिए धन्यवाद।