Karnal News : किसानों ने प्रशासन को दिखाया ठेंगा , जिले में छः जगहों पर लगाई पराली में आग

0
303
किसानों ने प्रशासन को दिखाया ठेंगा , जिले में छः जगहों पर लगाई पराली में आग
किसानों ने प्रशासन को दिखाया ठेंगा , जिले में छः जगहों पर लगाई पराली में आग

Aaj Samaj (आज समाज),Karnal News ,करनाल,इशिका ठाकुर : करनाल जिला प्रशासन के द्वारा किसानों को अपने खेतों में पराली न जलाने को लेकर लगातार जागरूक किया। बावजूद इसके किसानों ने प्रशासन और सरकार के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए कई जगह पराली में आज लगा दी। जागरूकता अभियानों के बाद भी किसान पराली में आग लगाने से बाज नही आये। वही दूसरी ओर कृषि विभाग पराली प्रबंधन को लेकर दावे कर रहा है। बावजूद इसके किसान सरकार के कड़े निर्देशो की अभी भी किसान अवेलना कर रहे है। बता दें कि करनाल जिले के करनाल – कैथल मार्ग से सट्टे कुछ गांवों पराली जलाने का मामला सामने आया है। कृषि विभाग ने खेत स्वामी का पता लगाकर जुर्माना लगाने प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

 कृषि विभाग के सहायक तकनीकी प्रबन्धक विकास पंवार
कृषि विभाग के सहायक तकनीकी प्रबन्धक विकास पंवार

वहीं, उपायुक्त अनीश यादव के मार्गदर्शन में पराली जलाने की घटनाओं को रोकने और किसानों को जागरूकता के लिए जिला प्रशासन द्वारा एक एक्शन प्लान तैयार किया गया है। जिसके तहत किसानों को अनुदान राशि पर कृषि उपकरण देने के साथ ही कृषि, राजस्व तथा पंचायत विभाग के अधिकारियों ने किसानों को जागरूक के कार्यो में पुलिस को भी शामिल किया गया है। पुलिस अब गांवों में जाकर फ्लैग मार्च कर लोगों को जागरूक करेगी। जो किसान समझाने के बाद भी पराली में आग लगाएगा तो उसके खिलाफ जुर्माना लगाने के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

विभाग ने पराली जलाने वाले इन किसानों का सत्यापित करके इन पर जुर्माना की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अब तक जिले में छह स्थानों पर पराली जलने के मामले सामने आए हैं, इनमें तीन किसानों पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जा चुका है। इधर, पराली जलाने के मामले सामने आने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है। कृषि विभाग के सहायक तकनीकी प्रबन्धक विकास पंवार ने बताया कि जिला प्रशासन पराली जलाने की घटनाओं पर रोकथाम लगाने के लिए पूरा प्रयास कर रहा है। तहसीलवार टीमों का गठन किया गया है। ग्राम सचिव, पटवारी कृषि विभाग के अधिकारी की कमेटी बनाई जाएंगी। तीन चार गांव की कमेटी पर एक नोडल अधिकारी तैनात रहेगा। तहसीलदार अपने-अपने एरिया की जिम्मेदारी संभालेंगे।

यह भी पढ़े  : Haryana Pran Vayu Devta Pension Schem के तहत शर्तें पूरी करने वाले वृक्षों को किया चिन्हित

यह भी पढ़े  : Deputy Commissioner Anish Yadav : जिला में दिवाली से पहले पटाखों की बिक्री व उनके इस्तेमाल पर लगा बैन

Connect With Us: Twitter Facebook