परीक्षाओं में नकल के 599 मामले किए गए दर्ज, 74 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं समाप्त हो चुकी है। अब बोर्ड द्वारा इन परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कराया जाएगा। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डा. पवन कुमार व सचिव डा. मुनीष नागपाल ने बताया कि उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य 2 अप्रैल से शुरू होगा। 4 अप्रैल से 12वीं कक्षा के प्रश्नपत्रों का मूल्यांकन शुरू हो जाएगा।

इसके लिए बोर्ड द्वारा प्रदेशभर में कुल 126 सेंटर बनाए गए है। जिनमें से 10वीं कक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए 78 तथा 12वीं कक्षा के लिए 48 परीक्षा केंद्र बनाए है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि इन परीक्षाओं में कुल 599 नकल के मामले दर्ज किए। ुल 74 लोगों के खिलाफ 16 एफआईआर दर्ज की गई है।

अबकी बार नहीं होगी आॅनलाइन मार्किंग

बोर्ड चेयरमैन डा. पवन कुमार ने एक सवाल के जवाब में कहा कि प्रश्न पत्रों का मूल्यांकन आॅनलाइन माध्यम से अबकी बार नहीं किया जाएगा। बल्कि आॅफलाइन उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की जाएगी। क्योंकि आॅनलाइन माध्यम से उत्तर पुस्तिकाओं की जांच में प्रति उत्तर पुस्तिका में 35 रुपए अतिरिक्त खर्च होते है।

12 करोड़ का आया था अतिरिक्त खर्च

इस प्रकार कुल करीब 12 करोड़ रूपए अतिरिक्त खर्च हुआ है। इस मामले में जांच या आॅडिट को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। तत्कालीन अधिकारियों ने जो भी निर्णय लिया, वह उस समय अपनी जरूरत के हिसाब से लिया गया निर्णय था।

ये भी पढ़ें : हरियाणा सरकार ने कल्चर को बढ़ावा देने वाले 5 और गाने किए बैन