नई दिल्ली। चीन से शुरू होने वाले कोरोना वायरस के खतरे से इस समय सारा विश्व जूझ रहा है। कोरोना वायरस को डब्लूएचओ ने महामारी घोषित कर दिया है। समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने शुक्रवार को चेतावनी देते हुए कहा कि यूरोप अब कोरोना वायरस महामारी का केंद्र बन गया है और चीन में इसके संक्रमण के चरम पर रहने के दिनों की तुलना में कहीं अधिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं। डब्लूएचओ के डायरेक्टर टेडरोज अधनोम गेब्रेयेसस ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘अब यूरोप इस महामारी का केंद्र बन गया है।’ उन्होंने दुनियाभर के देशों से अपील की कि वे सिर्फ एक उपाय पर ध्यान न दें, बल्कि कोरोना से निपटने के हर उपाय पर फोकस करें। ‘हमारा संदेश देशों से यह रहा है कि आपको समग्र रूप से इससे लड़ना होगा। सिर्फ टेस्ट मत कीजिए, सिर्फ कॉन्टेक्ट में आए लोगों को ट्रेस मत कीजिए, सिर्फ क्वॉरनटाइन मत कीजिए। न ही सिर्फ सामाजिक दूरी बनाइए। बल्कि हर चीज पर ध्यान दीजिए।’बता दें कि चीन से शुरू होने वाले इस खतरनाक वायरस ने चीन में तीन हजार जाने ली और पूरे विश्व में कोविड19 महामारी के रूप में फैल रहा है। कोरोना वायरस संक्रमण 5,000 से अधिक लोगों की जान ले चुका है और दुनियाभर में 1,34,300 से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं। कोरोना वायरस के दिन-ब-दिन बढ़ते प्रकोप के कारण विश्वभर में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, अस्पतालों में मरीजों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है, स्कूल, कॉलेज, कार्यालय, स्टेडियम बंद हो रहे हैं और वित्तीय एवं आर्थिक गतिविधियों पर इसका बहुत बुरा असर पड़ रहा है। कोरोना वायरस महामारी से अभी तक 5,040 से अधिक लोगों की मौत हुई है। इस बीमारी के कारण चीन में अभी तक 3,176 लोगों की मौत हुई है। वहीं इटली में 1,016 और ईरान में 514 लोगों की मौत हुई है। दिसंबर में कोविड-19 संक्रमण का पहला मामला आने के बाद से 121 देशों में 1,34,300 से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हुए हैं। चीन, इटली और ईरान के बाद स्पेन (120 मौत, 4,209 मामले) और दक्षिण कोरिया (67 मौत, 7,979 मामले) इससे सर्वाधिक प्रभावित हुए हैं। जापान में 675 लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं।