Eunuch Assault Case : बेबी शर्मा गुरु गद्दी के किन्नरों से मारपीट के विरुद्ध महामंडलेश्वर बुलबुल नंद गिरी महाराज ने प्रशासन को दी चेतावनी

0
134
Eunuch Assault Case

Aaj Samaj (आज समाज),Eunuch Assault Case,पानीपत : किन्नर अखाड़ा व जूना अखाड़ा के राष्ट्रीय संत श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर बुलबुल नन्द गिरी महाराज ने शुक्रवार को सेक्टर 12 में असंध रोड लेबर कॉलोनी स्थित बेबी शर्मा किन्नर के शिष्यों पर हुए हमले की कड़ी भर्त्सना करते हुए कहा कि चार दिन घटना होने के बावजूद थाना चांदनी बाग पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया। स्मरण रहे कि शुक्रवार को सेक्टर 12 में बेबी शर्मा के शिष्यों पर कुछ नकली किन्नरों ने हमला कर दिया था, जो कि सीसीटीवी में भी यह वारदात कैद हो चुकी है। इसके बावजूद आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया। जिससे किन्नर समाज में भारी रोष व्याप्त है।

इसके दृष्टिगत महामंडलेश्वर बुलबुल नंद गिरी जी महाराज की अध्यक्षता में पूरे प्रान्त से किन्नर समाज के प्रमुख पंचायती लोग शामिल हुए। जिसमें राष्ट्र स्तर के पंचायती व साधु संत भी शामिल रहे।  महामंडलेश्वर ने आरोप लगाया कि पानीपत के टोल प्लाजा पर महिलाओं के कपड़े पहनकर नकली किन्नर गिरोह पानीपत में सक्रिय है] जो कि घरों में जाकर और महिलाओं के कपड़े पहनकर बधाई लेने के लिए जाते हैं और अनाप-शनाप पैसे मांग कर और बद्दुआ देने की बात कहकर किन्नर समाज को बदनाम करने का काम कर रहे हैं।  उन्होंने आरोप लगाया कि इस गिरोह में कुछ अपराधी किस्म के मर्द भी शामिल हैं जो कि किन्नर नहीं है और वे शातिर बदमाश हैं, जो कि बधाई लेने वाले गिरोह के साथ लाठी डंडे लेकर चलते हैं। उन्होने कहा कि यदि पुलिस इस्तकार की जांच करे तो उसके अपराधों का लम्बा इतिहास सामने आ सकता है।

महामंडलेश्वर ने आरोप लगाया कि थाना चांदनी बाग में एक साल पहले यह गिरोह लिखित माफी मांग चुके हैं इसके बावजूद उनका अपराधिक रवैया जारी है। इसके अलावा इस्तकार नाम का बदमाश जिसके गलत संबंध अनु किन्नर के साथ है, जो कि किन्नर समाज के लिए कलंक है। महामंडलेश्वर ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि पुलिस ने आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार नहीं किया तो पूरे हरियाणा का किन्नर समाज सचिवालय में इकट्ठा होकर अपना रोष व्यक्त करेंगे। इस अवसर पर दिल्ली से किन्नर समाज की मुखिया चांदनी किन्नर, गुरु गद्दी नशीन बेबी शर्मा, सुनीता किन्नर, साधना किन्नर,  नैना किन्नर, नागिन किन्नर, खुशी किन्नर आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Connect With Us: Twitter Facebook