नई दिल्ली। कोरोनावायरस के बढ़ते हुए खतरे से निपटने के लिए युरोपीय संघ ने एक आपात बैठक की जिसमें कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए चर्चा की गई। यूरोपीय आयुक्त स्टेला किरियाकाइड्स ने ब्रसेल्स में हुई बैठक में मंत्रियों को आगाह किया कि ‘वायरस कोई सीमा नहीं जानते।’ उन्होंने कहा, यह प्रकोप पूरे यूरोप और उसके बाहर निकट सहयोग और समन्वय की तत्काल आवश्यकता पर प्रकाश डालता है। उन्होंने कहा कि यूरोपीय संघ के भीतर समन्वय वायरस से निपटने के लिए महत्वपूर्ण है, जिसमें देशों के बीच जानकारी और सहयोग साझा करना शामिल है।