आज समाज डिजिटल, अंबाला :
आप गर्मियों के दिनों में खूबसूरत दिखने के लिए कई प्लानिंग करते है। ऐसे में आप एथनिक लुक(Ethnic Look) को केरी कर सकते है। यह लुक बेहद खूबसूरत लगता है और गर्मी के दिनों में यह लुक आपको बेहतरीन दिखाने में भी मदद कर सकता है। गर्मी के दिनों में हम ऐसी ड्रेस पहनना पसंद करते है जिसमे गर्मी न लगे और कम्फर्टेबले(comfortable)भी हो। ऐसे में आप भी गर्मी में अच्छा दिखने के लिए और गर्मी से बचने के लिए आप एथनिक लुक (Ethnic Look in Summer)अपना सकती हैं।
फूलों का डिजाइन
आप डेली वियर में भी इस लुक को कैरी कर सकती हैं। गर्मियों में लाइट रंग काफी अच्छे लगते हैं कॉटन के प्लेन सूट पर फूलों का डिजाइन अट्रैक्टिव लगते हैं। ऐसे में आप ये लुक भी ट्राई कर सकते है।
लखनवी सूट लुक
आप गर्मियों में लखनवी सूट ट्राई कर सकते है। लखनवी सूट गर्मियों के लिए काफी अच्छे रहते हैं। कियुकी लखनवी सूट में गर्मी कम लगती है। आप गर्मियों में किसी छोटे फंक्शन में जा रहे हैं तो लखनवी सूट लुक को कैरी कर सकते हैं।
शरारा सूट लुक
आप डेली वियर में भी इस लुक को कैरी कर सकती हैं। गर्मियों में शरारा सूट काफी अच्छा लगता हैं शरारा सूट डेढ़ने में अट्रैक्टिव लगते हैं। ऐसे में आप ये लुक भी ट्राई कर सकते है।
प्रिंटेड दुपट्टा
आप प्लेन सूट के साथ प्रिंटेड दुपट्टा ले सकते है। ये सूट देखने में काफी सूंदर लगता है। इसे आप गर्मियों में कैरी कर सकते है।
प्रिंटिड सूट
आप इस लुक के लिए प्रिंटिड सूट के साथ प्लेन दुपट्टा कैरी कर सकते है। ये लुक आपको बेहद खुनसुरत बना देता है। आप इसे गर्मियों में ट्राई कर सकते है। आप चाहे तो डेली वियर में भी इस लुक को कैरी कर सकती हैं।
READ ALSO : गर्मियों के मौसम में टॉय करें ड्राई फ्रूट्स मिल्क शेक Dry Fruits Milk Shake
READ ALSO : गर्मियों में लस्सी का सेवन करना है बहुत लाभकारी Lassi Beneficial in Summer
Connect With Us: Twitter Facebook