Ethiopia Nivesh Aayog
आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सोच के अनुरूप राज्य के विदेश सहयोग विभाग द्वारा ‘हरियाणा-इथियोपिया निवेश आयोग (ईआईसी)’ की दो दिवसीय बैठक गुरुग्राम और चंडीगढ़ में आयोजित की गई। इस अवसर पर हरियाणा राज्य और इथियोपिया के बीच सहयोग की रूपरेखा पर हस्ताक्षर किए गए। इस बैठक का प्राथमिक उद्देश्य हरियाणा और इथियोपिया लोकतांत्रिक गणराज्य के बीच व्यापार और निवेश संबंधों को मजबूत करना था।
‘हरियाणा-अफ्रीका कॉन्क्लेव, सीरीज-1’ आयोजित करने के लिए एक अग्रणी पहल की जा चुकी
विदेश सहयोग विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि विभाग द्वारा अक्टूबर 2021 में विदेश मंत्रालय के परामर्श से ‘हरियाणा-अफ्रीका कॉन्क्लेव, सीरीज-1’ आयोजित करने के लिए एक अग्रणी पहल की जा चुकी है। इस कॉन्क्लेव में इथियोपिया सहित अफ्रीकी महाद्वीप के बारह देशों की उत्साहपूर्ण भागीदारी रही।
विदेश सहयोग विभाग द्वारा यह इस बार की ‘हरियाणा-इथियोपिया निवेश आयोग (ईआईसी)’ मीट दो क्षेत्रों के बीच एक और विशेष एवं सामयिक जुड़ाव है। उन्होंने बताया कि पहले दिन 6 अप्रैल 2022 को गुरूग्राम में ‘इथियोपिया निवेश आयोग’ के एचई श्री डेनियल टेरेसा के नेतृत्व में सात सदस्यीय इथियोपियाई प्रतिनिधिमंडल ने कपड़ा और परिधान के क्षेत्र में हरियाणा के व्यापार प्रतिनिधियों के साथ सकारात्मक बातचीत की। इसके बाद 7 अप्रैल 2022 को चंडीगढ़ में प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत में इथियोपिया की राजदूत डॉ. तिजीता मुलुगेटा भी शामिल हुई।
मुलुगेटा ने हरियाणा सरकार की सराहना की
मुलुगेटा ने हरियाणा और इथियोपिया के बीच व्यापार, निवेश तथा सांस्कृतिक संबंध बनाने के लिए अथक प्रयास करने के लिए हरियाणा सरकार की सराहना की। इस अवसर पर हरियाणा सरकार के गणमान्य व्यक्तियों, हरियाणा के फार्मास्युटिकल, कृषि-प्रसंस्करण और कपड़ा क्षेत्रों के व्यवसायी व निर्यातकों की काफी भागीदारी रही। मुलुगेटा ने ईआईसी प्रतिनिधिमंडल के साथ इथियोपिया में निवेश करने के लिए हरियाणा के उद्योगपतियों का स्वागत किया। बैठक के दौरान हरियाणा सरकार के उद्योग और वाणिज्य विभाग के प्रतिनिधियों ने भी हरियाणा में निवेश के अवसरों और हरियाणा और इथियोपिया के बीच संभावित सहयोग पर एक संक्षिप्त प्रस्तुति दी।
Ethiopia Nivesh Aayog
योगेंद्र चौधरी व डॉ. तिजीता मुलुगेटा ने हस्ताक्षर किए
प्रवक्ता के अनुसार इस बैठक में हरियाणा राज्य और ईआईसी, इथियोपिया के बीच सहयोग की रूपरेखा पर हरियाणा के विदेश सहयोग विभाग के प्रधान सचिव योगेंद्र चौधरी व इथियोपिया की राजदूत डॉ. तिजीता मुलुगेटा ने हस्ताक्षर किए। बैठक में मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव डीएस ढेसी, विदेश सहयोग विभाग के लिए सीएम के सलाहकार पवन चौधरी, महानिदेशक अनंत पांडे भी उपस्थित थे।
Ethiopia Nivesh Aayog
Read Also : Happy Birthday Allu Arjun 40 साल के हो गए अल्लू अर्जुन