Ethiopia में 5.5 तीव्रता का भूकंप, ज्वालामुखी विस्फोट का खतरा

0
146
Ethiopia: इथियोपिया में 5.5 तीव्रता का भूकंप, ज्वालामुखी विस्फोट का खतरा
Ethiopia: इथियोपिया में 5.5 तीव्रता का भूकंप, ज्वालामुखी विस्फोट का खतरा

Earthquake In Ethiopia, (आज समाज), अदीस अबाबा: इथियोपिया में जोरदार भूकंप आया है। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.5 मापी गई है। यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र (ईएमएससी) के अनुसार भूकंप शुक्रवार को आया है और इसका केंद्र 10 किमी (6.21 मील) की गहराई पर था। जलजले के कारण वालामुखी विस्फोट का खतरा बढ़ गया है।

ये भी पढ़ें : PM Modi ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को दी करोड़ों रुपए की परियोजनाओं की सौगात

हाल ही आए हैं लगातार छोटे-छोटे झटके

इथियोपिया के केंद्रीय माउंट डोफन में भूकंप आने से पहले ज्वालामुखी विस्फोट की सूचना दी गई थी। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, इस क्षेत्र में हाल ही में लगातार छोटे-छोटे झटके महसूस किए गए हैं, जिससे संभावित बड़ी आपदा को लेकर चिंता बढ़ा गई है। अधिकारियों के अनुसार खासकर अवाश फेंटाले क्षेत्र में ज्यादा खतरा है। यह इलाका राजधानी अदीस अबाबा से लगभग 142 मील (230 किलोमीटर) दूर है।

ये भी पढ़ें : J&K News: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में सेना ने लगाया आईईडी का पता

हाल ही में आ चुके हैं एक दर्जन से अधिक छोटे भूकंप

अधिकारियों ने बताया है कि हाल के हफ्तों में इस क्षेत्र (अवाश फेंटाले) में एक दर्जन से अधिक छोटे भूकंप आ चुके हैं, जिससे इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है। फाना ब्रॉडकास्टिंग कॉपोर्रेशन ने क्षेत्रीय प्रशासक अब्दु अली के हवाले से बताया है कि अधिकारी जोखिम वाले निवासियों को सुरक्षित क्षेत्रों में स्थानांतरित करके हताहतों को रोकने के प्रयास कर रहे हैं। अब्दु अली ने कहा है कि भूकंप के झटके जारी हैं और यह अधिक शक्तिशाली होते जा रहे हैं। उन्होंने रात में अदीस अबाबा में भी झटके महसूस किए गए हैं।

ये भी पढ़ें : Prayagraj: महाकुंभ में आकर्षण का केंद्र बने 32 साल से नहीं नहाए छोटू बाबा, इस कुंभ में भी नहीं बाबा का नहाने का कोई प्लान