नयी दिल्ली।  सरकार केंद्रीय लोक उपक्रमों (सीपीएएसई) ईटीएफ की छठी किस्त से 10,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। इसे 18 जुलाई को जारी किया जाएगा। सीपीएसई एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) में 11 केंद्रीय लोक उपक्रमों के शेयरों पर नजर रखी जाती है। ये सीपीएसई ओएनजीसी, एनटीपीसी, कोल इंडिया, आईओसी, ग्रामीण विद्युतीकरण निगम, पावर फाइनेंस कारपोरेशन, भारत इलेक्ट्रानिक्स, आयल इंडिया, एनबीसीसी इंडिया, एनएलसी इंडिया तथा एसजेवीएन हैं। अधिकारी ने कहा, ‘‘अनुवर्ती कोष पेशकश (एफएफओ), छह का निर्गम आकार 8,000 करोड़ रुपये होगा। इसमें अधिक बोली आने पर 2,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त अभिदान रखने का विकल्प रखा गया है।’’ अधिकारी ने कहा कि एंकर निवेशकों के लिये निर्गम 18 जुलाई और अन्य निवेशकों के लिये 19 जुलाई को आएगा। इससे पहले सीपीएसई ईटीएफ की पांच किस्तों के जरिये सरकार पहले ही 38,500 करोड़ रुपये जुटा चुकी है। पहली किस्त मार्च 2014 में आयी थी। इसके जरिये 3,000 करोड़ रुपये जुटाये गये। दूसरी किस्त जनवरी 2017 में, तीसरी मार्च 2017 में, चौथी नवंबर 2018 में और पांचवीं किस्त मार्च 2019 में आयी। सरकार ने चालू वित्त वर्ष में विनिवेश के जरिये 1.05 लाख करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 85,000 करोड़ रुपये था।