बार एसोसिएशन पठानकोट ने कोर्ट परिसर में मंदिर की स्थापना की,विशाल भंडारा आयोजित Establishment Of Temple In Court Premises

0
684
Establishment Of Temple In Court Premises
Establishment Of Temple In Court Premises

राज चौधरी,पठानकोट
Establishment Of Temple In Court Premises : बार एसोसिएशन पठानकोट की ओर से वीरवार को एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें डिस्ट्रिक्ट जज पठानकोट मोहम्मद गुलजार, एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज अवतार सिंह, डिस्ट्रिक्ट जज फैमिली कोर्ट प्रितपाल सिंह, सी जे एस डी परिंदर सिंह, सी जे एम कमलदीप सिंह धालीवाल,सीजेजेडी चंदन हंस ने खास तौर पर शिरकत की।

Read Also :  यूक्रेन से लौटे छात्र से घर जाकर मिले एसडीएम, सरकार के प्रयासों को छात्र ने सराहा Mahendragarh’s Deepak Reached Safely

Establishment Of Temple In Court Premises
Establishment Of Temple In Court Premises

कोर्ट में मंदिर की स्थापना की (Establishment Of Temple In Court Premises)

जानकारी देते बार एसोसिएशन पठानकोट के प्रधान रविंद्र ठाकुर ने बताया कि कोर्ट में मंदिर की स्थापना की गई है। इसी के उपलक्ष में आज एसोसिएशन की ओर से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

इस कार्यक्रम ये रहे मौजूद (Latest Pathankot News)

उन्होंने बताया कि एसोसिएशन की ओर से आगामी दिनों में भी इसी प्रकार धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस मौके पर बार एसोसिएशन के सचिव अखिल मोदगिल, एडवोकेट जेसी शुक्ला, हरीश पठानिया, आर एस बाजवा, सतीश सैनी, रजिंदर शर्मा, गौरव ठाकुर अशोक पराशर, जितेंद्र जग्गी,गुरिंदर सिंह भी उपस्थित थे।

Read Also : एमडीयू में संस्कृत के विद्यार्थियों के लिए व्याख्यान Lecture For Sanskrit Students In MDU

Read Also : जानिए महिलाओं के लिए केसर पानी के 4 फायदे,और इससे बनाने का आसान तरीका Benefits Of Saffron Water

Connect With Us : TwitterFacebook