जगदीश, नवांशहर :
श्री सनातन धर्म रामलीला प्रबंधक कमेटी बंगा की तरफ से श्री दशहरा उत्सव मनाने के उद्देश्य के साथ रामलीला मैदान मरकंद पर रोड में धार्मिक अनुष्ठान के साथ से श्री हनुमान ध्वज स्थापित किया गया ।
श्री हनुमान ध्वजा की स्थापित
सर्वप्रथम बंगा के बाबा लाल जी मंदिर में पंडित शीतला मंदिर श्री भारद्वाज तथा पंडित प्रदीप शर्मा ने मिलकर पूजा करवाई । पूजा में शिलापट द्वारा रामलीला कमेटी के प्रधान बाबा देविंदर कोड़ा ,महासचिव परमजीत ,मुख्य अतिथि बंगाल से आप के वरिष्ठ नेता कुलजीत सिंह बहरहाल बलवीर करनाणा, सतनाम सिंह अरोड़ा , अमरदीप बंगा ,शिव कोड़ा ,सुरेन्द्र सिंह, सर्बजीत ,नरिंदरजीत , मौजूद रहे ।
हनुमान ध्वजा की पूरे शहर में बैंडबाजों के साथ परिक्रमा
पूजा अर्चना के बाद श्री हनुमान ध्वजा को पूरे शहर में बैंडबाजों के साथ परिक्रमा करवाएगी तथा मकनपुर रोड पर सनातन धर्म रामलीला मैदान में पहुंचकर ध्वजा को पूर्ण सनातन वृद्धि के साथ स्थापित किया गया । इस मौके पर प्रसाद बांटा गया तथा शहरवासियों को दशहरा उत्सव शुरू होने पर से जो करने की अपील की गई ।
ये भी पढ़ें : श्रीकृष्णा स्कूल के 65 विद्यार्थियों ने की नीट परीक्षा उत्तीर्ण
ये भी पढ़ें : रक्तदान संपूर्ण जीवन का सबसे बड़ा दान एवं सेवा: तरुण छोकरा
ये भी पढ़ें : पोषण माह के दौरान पानीपत के ददलाना में निकाली गई जागरूकता रैली
ये भी पढ़ें : प्रोफेसर दलजीत कुमार को राज्य स्तरीय हरियाणा भीम रत्न अवार्ड से नवाजा गया
ये भी पढ़ें : स्काउट्स के छात्रों व इन्चार्ज को किया सम्मानित
Connect With Us: Twitter Facebook