Aaj Samaj (आज समाज),Essay Writing Competition,पानीपत : आई.बी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वाणिज्य तथा प्रबंधन विभाग द्वारा बीकॉम द्वितीय वर्ष में निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें में कुल 17 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों पर विचार प्रकट किये जैसे क्रिप्टो करेंसी, डिजिटल इनोवेशन व ई-कॉमर्स। प्रतियोगिता में आशना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंशु खुराना द्वितीय स्थान पर रही और समीक्षा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गुनगुन ने सांत्वना पुरस्कार जीता। प्रतियोगिता का संचालन प्रो.रीना रानी ने किया। प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग ने विद्यार्थियों को इस तरह के प्रोग्राम में भागीदारी लेने के लिए प्रेरणा दी, उन्होंने कहा कि क्रिप्टोकरंसी, डिजिटल इन्नोवेशन व ई-कॉमर्स के आगमन ने दुनिया के प्रदर्शन को बदल दिया है जैसे-जैसे हम डिजिटल युग में आगे बढ़ रहे हैं, यह प्रौद्योगिकियों प्रयोग किया शक्तिशाली उपकरण के रूप में उभरी है नवाचार को बढ़ावा दे रही है और विभिन्न उद्योगों में क्रांति ला रही है। वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ सुनित शर्मा ने कहा कि अगर हमें अपना पूर्ण विकास करना है तो शिक्षा के साथ-साथ इस तरह की गतिविधियों में भी योगदान करना होगा। विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। विभाग के अन्य शिक्षक भी इसमें सम्मिलित हुए।
- Mausam 06 March 2024: उत्तर भारत के राज्यों में फिर आंधी-तूफान और बर्फबारी का अनुमान
- Gurugram Dry Ice News: माउथ फ्रेशनर नहीं ड्राई आइस खाने से हुई खून की उल्टियां
Connect With Us: Twitter Facebook