सूरज स्कूल, बलाना में दिवाली पर्व के उपलक्ष में पर्यावरण प्रदूषण पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

0
384
Essay competition organized on environmental pollution in Diwali festival
Essay competition organized on environmental pollution in Diwali festival

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
सूरज स्कूल, बलाना में बुधवार को दिवाली पर्व के उपलक्ष में पर्यावरण प्रदूशण पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में तीन ग्रुप जूनियर, मिडल एवं सीनियर कटेगिरी के प्रतिभागियों ने भाग लिया।

प्रथम, द्वितिय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को पारितोषिक दिया

Essay competition organized on environmental pollution in Diwali festival
Essay competition organized on environmental pollution in Diwali festival

विद्यार्थियों ने अपने विचार एवं प्रदूशण को रोकने के लिए उपयुक्त सुझाव व्यक्त किए जो कि बहुत ही सहरानिये थे। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितिय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को पारितोषिक दिया गया। जूनियर कटेगिरी में रिंकू ने प्रथम, अराध्या ने द्वितीय एवं हरसल ने तृतिय स्थान प्राप्त किया। मिडल कटेगिरी में हिमांषी ने प्रथम, नेन्सी ने द्वितीय तथा रक्क्षा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर ग्रुप में प्रथम स्थान कल्पना कक्षा बाहरवी, द्वितीय प्रिया कक्षा दसवी एवं तृतीय लक्ष्मी कक्षा ग्यारवीं प्राप्त किया।

पर्यावरण को बचाने के लिए पटाखों से दूरी बनानी जरूरी

इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन विजय यादव टूमना ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि दिवाली से पहले और बाद के पिछले वर्षों के आंकड़े इस बात का स्पष्ट संदेश देते हैं कि पर्यावरण को बचाने के लिए पटाखों से दूरी बनानी जरूरी है। खुशी का इजहार करना है तो बच्चों के साथ ग्रीन दिवाली मनाये।विद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.एस. यादव ने सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए विद्यार्थियों को भविश्य में इस प्रकार की प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेन के लिए प्रेरित किया। सभी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र का वितरण किया गया।

ये भी पढ़ें :अगर किसी भूखे को खाना खिलाना राजनीतिक स्टंट है तो वह ऐसे स्टंट हमेशा करते रहेंगे: गर्ग

ये भी पढ़ें :इको फ्रेंडली दिवाली मनाने के लिए एनडीआरआई ने की अनूठी पहल

ये भी पढ़ें : डीसी ने किया पंचायत समिति के नामांकन कार्यों का निरीक्षण

ये भी पढ़ें : श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ में दीपावली महोत्सव पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook