Aaj Samaj (आज समाज), Esha Gupta IIFA Look, अबु धाबी: फ्रांस में कान्स फिल्म फेस्टिवल के बाद अब हिंदी सिनेमा के सबसे पॉपुलर अवॉर्ड्स में से एक आईफा में बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने कहर ढाया है। हर बार अपने नए अंदाज से लोगों का दिल जीतने वाली ईशा ने आईफा-2023 के लिए सिल्वर कलर का गाउन कैरी किया है। उन्होंने इसकी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। ईशा गुप्ता की ये लेटेस्ट फोटोज वायरल हो रही हैं।
- आईफा मेें भी तड़कता-भड़कता आउटफिट, देखते जा रहे फैंस
- एक्ट्रेस का कान्स फिल्म फेस्टिवल का लुक भी हुआ था वायरल
फोटोज के साथ ईशा ने कैप्शन में लिखा- ‘आईफा रॉक्स’
हार्ट और फायर इमोजी शेयर करते नजर आ रहे प्रशंसक
ईशा गुप्ता अक्सर अपने लेटेस्ट फोटोशूट्स से सोशल मीडिया पर फैंस को अपडेट रखती हैं। आईफा की शेयर की गई फोटोज के साथ ईशा ने कैप्शन में लिखा- ‘आईफा रॉक्स’। कान्स में भी ईशा गुप्ता के लुक्स पर फैंस फिदा नजर आए। हर तरफ उनकी तारीफ हुई।
आईफा के लिए अभिनेत्री ने अब तड़कता-भड़कता आउटफिट कैरी किया है। उनकी फोटोज पर कमेंट करते हुए एक शख्स ने लिखा, गुप्ता जी आप बहुत खूबसूरत हैं। एक दूसरे शख्स ने लिखा, मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं। इसके अलावा फैंस हार्ट और फायर इमोजी शेयर करते नजर आ रहे हैं।
फिल्म फाइल नंबर 323 में भी नजर आएंगी ईशा
वर्क फ्रंट की बात करें तो ईशा गुप्ता पिछली बार अनुपम खेर की फिल्म वन डे जस्टिस डिलीवर्ड में नजर आई थीं। अब वे देसी मैजिक और हेरा फेरी तीन जैसी फिल्मों का हिस्सा हैं। इसके अलावा वे फिल्म फाइल नंबर 323 में भी नजर आएंगी।
यह भी पढ़ें : IIFA 2023: नोरा फतेही के ब्लू आउटफिट और लहराती जुल्फों ने चुराया फैंस का दिल
यह भी पढ़ें : Cannes 2023 Updates: कान्स में हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी ने बिखेरे जलवे
यह भी पढ़ें : Cannes 2023 Update: कान्स फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय के सिल्वर व ब्लैक कलर के गाउन और हाई हील्स लुक ने उड़ाए फैंस के होश
Connect With Us: Twitter Facebook