Aaj Samaj (आज समाज),Erosion Due To Excess Water In Yamuna River, पानीपत : तामशाबाद गांव के पास यमुना नदी में आए ज्यादा पानी के कारण तीन जगह कटाव बन चुका है। जैसे ही यमुना का जल स्तर कम हुआ तो तुरंत प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए नाई ठोकरे लगाकर कटाव को बंद करने का कार्य शुरू कर दिया है। सिंचाई विभाग के जेई मोहित छौक्कर ने कहा कि यमुना का जल स्तर कम हो गया है, लेकिन बहाव तेज होने के कारण यमुना नदी में तामशाबाद गांव के पास कटाव शुरू हो गया था, जिससे बाढ़ आने का खतरा बढ सकता था, लेकिन पानी का जलस्तर कम होते ही लकड़ी की बल्लियों को लगाकर मिट्टी से भरें कट्टों को लगाया जा रहा है,ताकि कटाव को रोका जा सकें। उक्त कार्य आज ही पूरा कर दिया जाएगा।

 

 

 

मिट्टी से कट्टों को भरते मजूदर।

 

 

 

 

Connect With Us: Twitter Facebook