एरिका फर्नांडिस के करियर की शुरुआत ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ शो से हुई

0
488
एरिका फर्नांडिस के करियर की शुरुआत 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' शो से हुई
एरिका फर्नांडिस के करियर की शुरुआत 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' शो से हुई

आज समाज डिजिटल, मुंबई:
एरिका फर्नांडिस भारतीय टेलीविजन की सबसे प्रसिद्ध अभिनेत्रियों में से एक हैं। आज 7 मई को एक्ट्रेस का जन्मदिन है। एरिका के फैंस और करीबी उन्हें सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। आइए एक नजर डालते हैं इस खास मौके पर उनकी कुछ खूबसूरत तस्वीरों और करियर पर।

करियर की शुरुआत ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ शो से की

Happy B'day Erica Fernandes
Happy B’day Erica Fernandes

एरिका मुंबई में पली-बढ़ी। उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ शो से की थी। इस शो के बाद वह दर्शकों की नजरों में आईं।

असली पॉपुलैरिटी ‘कसौटी जिंदगी की’ शो से मिली

'Kasautii Zindagii Kay' show
‘Kasautii Zindagii Kay’ show

एरिका को असली पॉपुलैरिटी ‘कसौटी जिंदगी की’ शो से मिली थी, जिसमें उन्हें प्रेरणा बजाज के रोल में खूब पसंद किया गया। ‘कसौटी जिंदगी की’ में एक्टर पार्थ समथान के साथ उनकी केमिस्ट्री को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।

Erica Fernandes-Parth Samthaan played Koffee With Karan on Kasautii  Zindagii Kay 2 and THIS ...

एरिका फर्नांडिस एक्टिंग की दुनिया में जाने से पहले मॉडलिंग करती थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने साउथ सिनेमा की कई फिल्मों में भी काम किया है।

एरिका फर्नांडिस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह फोटो और वीडियो के जरिए अपनी जिंदगी की झलकियां शेयर करती रहती हैं। केवल इंस्टाग्राम पर एरिका फर्नांडिस को करीब 40 लाख लोगों ने फॉलो कर रखा हैं।

‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में हिस्सा ले सकती हैं

Happy B'day Erica Fernandes
Happy B’day Erica Fernandes

एरिका फर्नांडिस ने भले अभी तक अपने नए प्रोजेक्ट का ऐलान नहीं किया है, पर ऐसी खबरें आ रही हैं कि वे रुबीना दिलैक, जन्नत जुबैर के साथ ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में हिस्सा ले सकती हैं।

ये भी पढ़ें : इरफान खान की फिल्म ‘अपनों से बेवफाई’ जल्द ही होगी रिलीज

ये भी पढ़ें : तनुश्री दत्ता का मंदिर जाते समय हुआ एक्सीडेंट, आईं गहरी चोटें

ये भी पढ़ें : ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में शिल्पा शेट्टी की एंट्री

ये भी पढ़ें : शादी के बाद पूल पूल में चिल करती दिखाई दी आलिया भट्ट

Connect With Us: Twitter Facebook