Epidemic havoc, Thursday 94 cases, 1146 total cases:महामारी का कहर, वीरवार 94 केस, कुल केस की संख्या हुई 1146

0
281
अंबाला सिटी। अंबाला में महामारी अपना रौद्र रूप दिखाने लगी है। मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। हालात चिंता जनक होते जा रहे हैं। बात यह है कि संकमण अलग अलग इलाकों में फैलता जा रहा है। बुधवार को 94 केस सामने आए। इसमें 40 मरीज सिटी से है और 38 कैंट से हैं। कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ कर 288 हो गई है। अब तक अंबाला में 10 मौतें कोरोना संक्रमितों की हो चुकी हैं। डरा देने वाली इन खबरों के बीच एक सुखद खबर यह •ाी है कि 80 मरीज कोरोना से जंग जीत कर अपने घर चले गए।
बुधवार मिले 94 केस
बुधवार को कोरोना के 94 केस मिले। इसमें से सिटी से 40 केस  और कैंट से 38 केस मिले हैं। इसके अलावा बराड़ा से पांच मरीज, नारायणगढ़ से पांच मरीज और पांच मरीज मुलाना समेत शहजादपुर से एक मरीज मिला है।
सिटी के कई इलाके बने हॉट स्पाट
अंबाला सिटी में पुरानी घास मंडी, नाहन हाउस, सेक्टर 7, जैसे इलाके नए हॉट स्पाट के तौर पर सामने आए हैं। यहां से कोरोना के कई मरीज मिले। इसके अलावा मिलाप नगर,पटेल रोड, काजीवाड़ा, समेत जग्गी सिटी सेंटर से •ाी मरीज सामने आए हैं।
कैंट के यह इलाके हैं हॉट स्पाट
कैंट का •ाी यही हाल है। वहां पर बब्याल, बंगाली मोहल्ला, बाजीगर कालोनी, क्रास रोड़ हनुमान कालोनी, समेत कई अन्य कालोनियों और मोहल्लों से लगातार मरीज मिल रहे हैं।
80 मरीजो ने जीती कोरोना से जंग
अंबाला में वीरवार को 80 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है। इसके संग ही एक्टिव मरीजों की संख्या 225 रह गई है। वहीं जिले में लिए गए कुल सैंपल की संख्या बढ़ कर 30 हजार 822 हो गई है।
कंटेनमेंट जोन से लिए गए सैंपल
अंबाला के 172 कंटेनमेंट जोन से 36 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। इसके अलावा फ्लू के लक्षण वाले 12 मरीजों के सैपल लिए गए। अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर 13 यात्रियों के सैपल लिए गए हैं।
कोरोना एक संक्रामक रोग है और जो एक दूसरे से फैल रहा है। इससे बचाव का सबसे अच्छा तरीका है कि सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया जाए। संक्रमितों की पहचान के लिए बड़े पैमाने पर सैंपल लेने का अ•िायान शुरू किया गया है। तमाम लोग इस रोग से ठीक होकर अपने अपने घरों को चले गए हैं। डा. कुलदीप सिंह, सीएमओं अंबाला