मनोज वर्मा, कैथल :
उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि, हरियाणा सरकार ने महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा को दो सप्ताह के लिए बढ़ाते हुए कॉलेजों और पॉलिटेक्निक संस्थानों को विद्यार्थियों के लिए खोलने को मंजूरी दी है। कॉलेज और अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों में फिजिकल रूप से कक्षाएं लग सकेंगी। हालांकि, कक्षाओं के दौरान कोविड-19 नियमों का पालन करना होगा। उपायुक्त ने बताया कि 20 सितम्बर से 4 अक्टूबर सुबह 5 बजे तक महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा को बढ़ाने के आदेश दिए हैं। कॉलेज और पॉलिटेक्निक खोलने को लेकर उच्च शिक्षा विभाग और तकनीकी शिक्षा विभाग दिशा-निर्देश जारी करेंगे। जिले में आवासीय विश्वविद्यालय के कुलपति को 15 अक्टूबर तक आॅनलाइन कक्षाएं जारी रखने के निर्देश दिए हैं। छात्रों को आवासीय विश्वविद्यालयों में शारीरिक रूप से कक्षाओं में भाग लेने की अनुमति देने का निर्णय 15 अक्टूबर के बाद कोविड स्थिति को देखते हुए लिया जाएगा। इस दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन सभी छात्रों, संकाय सदस्यों और कर्मचारियों (आउटसोर्स वाले सहित) को पूरी तरह से टीकाकरण कराने पर जोर रखेगा। साथ ही उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा और चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान विभाग को प्रगति रिपोर्ट देगा। पहले दी गई राहतें पहले की तरह ही जारी रहेंगी।