EPFO News: ईपीएफओ की इस योजना में हर महीने है पेंशन का प्रावधान, प्राइवेट नौकरी वाले भी ले सकते हैं लाभ

0
97
EPFO News ईपीएफओ की इस योजना में हर महीने है पेंशन का प्रावधान, प्राइवेट नौकरी वाले भी ले सकते हैं लाभ
EPFO News: ईपीएफओ की इस योजना में हर महीने है पेंशन का प्रावधान, प्राइवेट नौकरी वाले भी ले सकते हैं लाभ

EPFO Pension Scheme, (आज समाज), नई दिल्ली: अगर आप किसी संस्था में प्राइवेट नौकरी करते हैं और पीएफ कट रहा है तो फिर किसी तरह की चिंता ना करें। ईपीएफओ की तरफ से पीएफ कर्मचारियों के लिए ईपीएस योजना चलाई जा रही है, जिससे आपको हर महीने पेंशन मिलने का प्रावधान है।

हो जाता है आपके बुढ़ापे का इंतजाम

शायद आपको पेंशन से जुड़ी चीजों की जानकारी पूरी नहीं है। ईपीएस स्कीम से आपके बुढ़ापे का इंतजाम हो जाता है, जहां किसी के ऊपर रहने की जरूरत नहीं है। रिटायरमेंट के बाद हर महीना ठीक-ठाक पेंशन का फायदा मिल जाएगा, जो हर किसी का दिल जीतने के लिए काफी है। पेंशन प्राप्त करने के लिए आपको मौजूदा नियमों को जानना होगा, जिससे सब कंफ्यूजन खत्म हो जाएगा।

फायदा लेने के लिए जरूरी बातों को जानना होगा

पीएफ कर्मचारियों को ईपीएस स्कीम का फायदा लेना है तो जरूरी बातों को जानना होगा, जिससे सब कंफ्यूजन खत्म हो जाएंगे। ईपीएस के लिए मिनिमम 15000 रुपये होनी जरूरी है। इसके साथ ही पेंशन के लिए अधिकतम सेवा 35 साल होना चाहिए, क्योंकि 58 साल की उम्र के बाद शख्स पेंशन का हकदार हो जाता है। इसके साथ ही ईपीएस पेंशन 1000 रुपये है।

10 साल तक नौकरी में रहना जरूरी

पेंशन के लिए मिनिमम रेगुलर 10 साल तक नौकरी में रहना जरूरी माना जाता है। इसके साथ ही 50 वर्ष की उम्र के बाद 58 साल से पहले भी पेंशन पाने का हक होता है। पहले पेंशन लेने पर घटी हुई पेंशन का फायदा मिल जाएगा। इसके साथ ही फॉर्म 10D भरने की जरूरत होती है। इतना ही नहीं कर्मचारी की मृत्यु के बाद परिवार को पेंशन का फायदा मिल जाता है। सेवा का इतिहात मिनिमम 10 साल होना जरूरी है। उन्हें 58 वर्ष की उम्र में पेंशन अमाउंट निकालने का आॅप्शन होना जरूरी है।

जानिए क्या है पेंशन लेने का फार्मूला

ईपीएस का फायदा प्राप्त करना चाहते हैं तो जरूरी बातों को जानना होगा। आपको कितनी पेंशन मिलेगी, यह कंफ्यूजन खत्म कर सकते हैं। इसकी कैलकुलेशन का आसान तरीका है। कर्मचारी की औसत सैलरी/पेंशनबल सेवा/70. यहां औसत वेतन से मतलब बेसिक सैलरी+डीए होता है। यह बीते 12 महीने के आधार पर निकाला जाता है।

अधिकतम पेंशनेबल सर्विस 35 साल होनी चाहिए

अधिकतम पेंशनेबल सर्विस 35 साल होनी चाहिए। अधिकतम कंट्रीब्यूशन और नौकरी के साल पर ईपीएस कैलकुलेश से पेंशन समझें। 15000 गुणा 35/70=7500 रुपए प्रति महीना। इसका मतलब कि कर्मचारी को हर महीना अधिकतम 7500 रुपए पेंशन मिल जाएगी। इसके अलावा न्यूनमत 1000 रुपए पेंशन भी प्राप्त कर सकते हैं।