पहले एक लाख थी सीमा अब हो सकती है पांच लाख रुपए

EPFO Withdrawal Rules (आज समाज), बिजनेस डेस्क : देश के उन साढ़े सात करोड़ से अधिक कर्मचारियों के लिए जल्द ही अच्छी खबर आ सकती है जो ईपीएफओ के सदस्य हैं। दरअसल कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने पीएफ निकासी को और भी ज्यादा आसान बनाने जा रही है। दरअसल ईपीएफओ जल्द ही अपने सदस्यों के लिए आॅटो-क्लेम सेटलमेंट (एएसएसी) की सीमा को बढ़ाने जा रहा है। पहले जहां यह सीमा 1 लाख रुपए थी वहीं अब यह सीमा पांच लाख रुपए हो सकती है। इससे उन सभी सदस्यों को मदद मिलेगी जो एएसएपी के तहत अपने पीएफ एकाउंट से रुपए निकलवाना चाहते हैं।

3-4 दिन तक मिल जाएगा पीएफ का पैसा

अब पीएफ के एडवांस क्लेम (एएसएसी) की सीमा 5 लाख रुपये तक होगी, इसके साथ ये क्लेम सेटलमेंट अब 3-4 दिन में होगा, पहले इसमें 10 दिन या उससे अधिक दिन (साप्ताहिक छुट्टी और त्योहारी छुट्टियों के कारण) लगते थे। वहीं अब शादी, शिक्षा और घर खरीदने के लिए भी आॅटो-क्लेम सुविधा मिलेगी। जबकि, पहले केवल बीमारी और अस्पताल के खर्च के लिए ही आॅटो-क्लेम मिलता था।

ईपीएफओ के अनुसार, 95 फीसदी क्लेम अब आॅटो-प्रोसेस होंगे, जिससे करोड़ों कर्मचारियों को तुरंत पैसा मिलेगा। इसके लिए कागजी कार्यवाही कम कर दी गई है, पहले 27 चरण थे, अब सिर्फ 18 और जल्द ही मात्र छह चरण रह जाएंगे। अब पीएफ निकासी में यूपीआई और एटीएम की सुविधा भी जल्द शुरू होगी। ईपीएफओ के मुताबिक, मई-जून तक यह सुविधा लागू हो सकती है।

इस स्थिति में कर्मचारी ले सकेंगे लाभ

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की सेंट्रल बोर्ड आॅफ ट्रस्टीज (सीबीटी) से मंजूरी मिलते ही यह सुविधा शुरू हो जाएगी। जिसके बाद कर्मचारी आसानी से अपना पीएफ निकाल सकेंगे और समय पर जरूरतों को पूरा कर सकेंगे। पिछले हफ्ते श्रम एवं रोजगार सचिव सुमिता डावरा ने कहा कि मंत्रालय ने एनपीसीआई की सिफारिश को मंजूरी दे दी है और सदस्य इस साल मई या जून के अंत तक यूपीआई और एटीएम के माध्यम से पीएफ निकाल सकते हैं। यह सरकारी कर्मचारियों के सामान्य भविष्य निधि (जीपीएफ) या बैंकों के सार्वजनिक भविष्य निधि (पीपीएफ) जैसी अन्य योजनाओं के सदस्यों के लिए भी एक अच्छी शुरूआत हो सकती है।

ये भी पढ़ें : RBI Foundation Day : आरबीआई आज मनाएगा अपना स्थापना दिवस

ये भी पढ़ें : India’s Foreign Debt : देश पर बढ़ रहा विदेशी ऋण भार