EPFO Update, आज समाज, नई दिल्ली: जिसकी भी रकम पीएफ अकाउंट में पड़ी हो उसे हमेशा सभी डॉक्यूमेंट्स पूरे रखने चाहिए, क्योंकि एक छोटी सी कमी की वजह से भी आपकी पूर रकम ईपीएफ में फंस सकती है। पीएफ कर्मचारियों को जरूरी बातों को समझना होगा होगा ताकि वे आसानी से ईपीएफ से अपना पैसा जब चाहें निकाल सकें। केवाईसी अपडेट भी कराते रहे। इसके अपडेट न होने से ब्याज का पैसा ट्रांसफर होने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।
इस तरह बदलें डेट आफ बर्थ
आपको ईपीएफ अकाउंट सही रखने के लिए सबसे पहले डेट आफ बर्थ (DOB) पर ध्यान देना होगा। डेट आॅफ बर्थ गलत होने पर दिक्कत का सामना करना पड़ता है। पीएफ का पैसा सुरक्षित रखने वाली ईपीएफओ की ओर से समय-समय पर नियमों में बदलाव किया जाता रहता है। इस बीच ईपीएफओ ने अपने एक सर्कुलर में जन्म तिथि के बदलाव की सुविधा प्रदान कर दी थी। यदि ईपीफ रिकॉर्ड्स में कर्मचारी की जन्म तिथि गलत है, तो चिंता करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं होगी।
घर बैठे कर सकते हैं अपडेट करने का काम
अब इसे घर बैठे अपडेट करने का काम कर सकते हैं। ईपीएफओ ने अपने सभी सब्सक्राइबर्स के साथ यह जानकारी भी शेयर कर दी है। एढऋ रिकॉर्ड में बर्थ डेट को कैसे अपडेट करने का काम आसानी से कर सकते हैं, जिससे किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। आपकी जन्म की तारीख में अंतर 3 साल से कम है, तो उस स्थिति में आपको एढऋड यूनिफाइड मेंबर पोर्टल पर अपना आधार या ई-आधार जमा करने की जरूरत नहीं होगी।
जरूरी कागजात
- कोई स्कूल या शिक्षा से संबंधित कागज
- रजिस्ट्रार बर्थ सर्टिफिकेट होना चाहिए।
- पासपोर्ट का भी होना जरूरी है।
- केंद्र या राज्य सरकार की संस्थाओं के सर्विस रिकॉर्ड्स पर आधारित सर्टिफिकेट होना चाहिए।
- इसके साथ ही सरकारी विभाग की ओर से जारी विश्वसनीय कागजात जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, एरकउ कार्ड का होना जरूरी है।
- इसके अलावा मेंबर की जांच कर सिविल सर्जन का मेडिकल सर्टिफिकेट होना बहुत ही जरूरी है।