EPFO Good News : EPFO ​​सब्सक्राइबर के लिये नई सुविधाएं, आसानी से पा सकते हैं 1 लाख रुपये

0
99
EPFO Good News : EPFO ​​सब्सक्राइबर के लिये नई सुविधाएं, आसानी से पा सकते हैं 1 लाख रुपये
EPFO Good News : EPFO ​​सब्सक्राइबर के लिये नई सुविधाएं, आसानी से पा सकते हैं 1 लाख रुपये

EPFO Good News :  EPFO NEWS: EPFO ​​अपने सब्सक्राइबर्स के लिए नई-नई सुविधाएं देता है। ऐसे में अगर आप भी EPFO ​​सब्सक्राइबर हैं तो ये खबर आपके लिए खास हो सकती है।

आपको बता दें कि EPFO ​​की ओर से ऑटो-मोड सेटलमेंट की सुविधा भी दी जा रही है। इस सुविधा के जरिए सब्सक्राइबर्स एजुकेशन, मेडिकल, शादी और घर के रख-रखाव या घर खरीदने के लिए एडवांस क्लेम कर सकते हैं।

आपको बता दें कि इस सुविधा की खास बात ये है कि इसके जरिए क्लेम की रकम तीन से चार दिन में मिल जाती है। पहले क्लेम की रकम मिलने में 15 से 20 दिन का समय लगता था।

पहले सब्सक्राइबर्स की सारी डिटेल्स चेक की जाती थीं। जिससे इसमें काफी समय लगता था। लेकिन अब सब्सक्राइबर्स का अप्रूवल ऑटोमेटेड सिस्टम के जरिए भेजा जाता है। जिससे क्लेम की रकम मिलने में आसानी होती है।

क्लेम करने की पात्रता

आपको बता दें कि EPFO ​​ने यह सुविधा साल 2020 के अप्रैल में शुरू की थी। जिसमें बताया गया था कि आप मेडिकल इमरजेंसी, बहन या बेटी की शादी, बच्चों की पढ़ाई, घर खरीदने या बनवाने के लिए पैसे निकाल सकते हैं।

आप 1 लाख रुपए निकाल सकते हैं

जानकारी के लिए बता दें कि पहले EPFO ​​सिर्फ 50 हजार रुपए तक निकालने की सुविधा देता था, लेकिन अब इसकी सीमा बढ़ाकर 1 लाख रुपए कर दी गई है। यह सारा काम ऑटो-मोड सेटलमेंट के जरिए होता है।

जिसमें सब्सक्राइबर्स को किसी मंजूरी की भी जरूरत नहीं होती। इस सुविधा के तहत सिर्फ तीन दिन में अकाउंट में पैसे आ जाते हैं। जिसमें सब्सक्राइबर्स को KYC, बैंक डिटेल्स, क्लेम रिक्वेस्ट एलिजिबिलिटी आदि देनी होती है।

जानें पैसे निकालने की प्रक्रिया

पैसे निकालने के लिए सबसे पहले आपको UAN और पासवर्ड के जरिए EPFO ​​की वेबसाइट पर लॉगइन करना होगा। इसके बाद ऑनलाइन सर्विस के ऑप्शन पर क्लिक करें।

अब क्लेम सेक्शन चुनें। जिसमें आपको बैंक डिटेल्स पर क्लिक करके ऑनलाइन क्लेम के लिए आगे बढ़ना होगा। अब एक नया पेज खुलेगा, जिसमें फॉर्म 31 का चयन करना होगा और पीएफ अकाउंट का चयन करना होगा।

यह भी पढ़ें :  Post Office Rules Changed : सरकार ने की घोषणा ,अपडेट किए गए नियम ,खाताधारक ध्यान दें