EPFO Big Decision: ईपीएफओ का बड़ा फैसला, कर्मचारियों के वेतन में अच्छी बढ़ोतरी होना तय

0
95
EPFO Big Decision ईपीएफओ का बड़ा फैसला, कर्मचारियों के वेतन में अच्छी बढ़ोतरी होना तय
EPFO Big Decision : ईपीएफओ का बड़ा फैसला, कर्मचारियों के वेतन में अच्छी बढ़ोतरी होना तय

EPFO Update News, (आज समाज), नई दिल्ली: पीएफ कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, ईपीएफओ ने एक बड़ा फैसला ले लिया है जिसके मुताबिक अब पीएफ कर्मियों के हाथ आने वाली सैलरी बढ़कर अकाउंट में आनी शुरू होगी जिसका बड़ी संख्या में लोगों को लाभ होगा। हालांकि इसका फायदा सभी कर्मियों के लिए नहीं बल्कि कुछ समय के लिए निर्धारित किया गया है, जिसे जानना आपके लिए बहुत ही जरूरी है।

इन लोगों को मिलेगा फायदा

ईपीएफओ के बड़े फैसले का लाभ उस शख्स को होगा,जो 1 सितंबर 2013 के बाद नौकरी में शामिल हुए हैं। ईपीएफओ ने ऐसे कर्मचारियों के लिए समूह योजना (GIS) के तहत कटौती को तत्काल प्रभाव से बंद करने का फैसला लेकर सबको चौंका दिया है। ईपीएफ ने अपने जारी सर्कुलर में बड़ी जानकारी देते हुए कहा कि 1 सितंबर 2023 के बाद ईपीएफओ में शामिल हुए सभी एम्प्लॉई के वेतन से GIS के तहत कटौती को तत्काल से बंद करने का फैसला लिया गया है।

फैसले से सभी सरकारी होंगे प्रभावित

ईपीएफओ के बड़े फैसले से सभी सरकारी कर्मचारी प्रभावित होंगे। इस सर्कुलर का असर उन सरकारी कर्मचारियों तक सीमित है जो 1 सितंबर 2013 के बाद सर्विस में शामिल हुए हैं। वहीं, अगर जानकारों की मानें तो 1 सितंबर 2013 के बाद से ईपीएफ में शामिल होने वाले एम्प्लॉय अब GIS में कवर नहीं होंगे।

नेट हैंड सैलरी बढ़ने की पूरी उम्मीद

इतना ही नहीं उनके वेतन से पहले की गई कोई भी कटौती वापस करने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा प्रभावित होने वाले कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा देखने को मिलेगा। अब नेट हैंड सैलरी बढ़ने की पूरी उम्मीद लगाई गई है।GIS के अनुसार, कटौती बंद करने से वास्तव में टेक होम सैलरी में ठीक-ठाक इजाफआ किया जाएगा। पहले GIS को निधि देने के लिए कर्मचारियों के वेतन के मुताबिक, उनकी मंथली सैलरी से कटौती की जाती थी।

2013 के बाद ज्वाइन करने वाले कर्मियों पर लागू होगी योजना

योजना अभी सिर्फ 1 सितंबर 2013 के बाद ज्वाइन करने वाले कर्मचारियों पर लागू की जाएगी। इससे कर्मचारियों के अकाउंट में आने वाली सैलरी में इजाफा देखने को मिलेगा। ईपीएफओ के इस फैसले का फायदा बड़ी संख्या में कर्मचारियों को होने जा रहे हैं, जिसे जानना आपके लिए बहुत ही जरूरी है। जानकारी के लिए बता दें कि ईफीएफओ अपने कर्मचारियों के नए-नए ऐलान करता रहता है।