• सुपरवाइजर ने पौधारोपण कर लोगों को किया जागरूक

Aaj Samaj (आज समाज), Environmental Protection, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
शहर के वार्ड नंबर 6 के आंगनबाड़ी केंद्र में महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर नीतू यादव की अध्यक्षता में लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देत हुए पौधारोपण कर जागरूक किया गया ।

पेड़ पौधे हमारे जीवन का आधार – नीतू यादव

इस दौरान सुपरवाइजर नीतू यादव ने कहा कि पेड़ पौधे हमारे जीवन का आधार हैं, पेड़ पौधों का मानव जीवन में बहुत महत्व है। यह हमें ऑक्सीजन ही नहीं देते बल्कि तमाम प्रकार के फल, फूल, जड़ी-बूटियां, लकड़ियां आदि भी देते हैं। घर के आसपास पौधारोपण करने से गर्मी, भू-क्षरण, धूल आदि की समस्याओं से बच सकते हैं । वृक्ष लगाने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि वे कार्बन डाइऑक्साइड और स्वास्थ ऑक्सीजन का आदान प्रदान करते हैं । पर्यावरण में ऑक्सीजन की जरूरत सभी को ज्ञात है पौधों के बिना कोई भोजन नहीं होगा प्रोटीन वसा और कार्बोहाइड्रेट में सभी कार्बन पौधों में प्रकाश संश्लेषण से प्राप्त होते है।

कार्यक्रम में महिलाएं एवं बच्चे रहे मौजूद

हर मनुष्य को प्रत्येक वर्ष एक पौधा जरूर से लगाना चाहिए व लगातार इसकी देखभाल और जिम्मेदारी निभाते रहनी चाहिए। पौधों की देखरेख करेंगे तो पर्यावरण संरक्षण में हर मनुष्य की भागीदारी होगी । पौधारोपण कार्यक्रम में आशा वर्कर राजबाला, वर्कर पिंकी, वर्कर कृष्णा, हेल्पर दीपा, दीपिका, दयावती आदि महिलाएं एवं बच्चे मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Recipe Of Gulab Jamun : मिल्क पाउडर में आप भी बना सकते हैं ये टेस्टी और सॉफ्ट गुलाब जामुन

यह भी पढ़ें : Summer Baby Care Tips: शिशु की पहली गर्मी है तो , जरूर बरतें ये सावधानियां, ये टिप्स आपकी करेंगे मदद

Connect With Us: Twitter Facebook