Aaj Samaj (आज समाज), Martyr’s Memorial Of Panipat, पानीपत: पानीपत के शहीद स्मारक में सिटी मजिस्ट्रेट टीनू और ग्रीन मैन सहायक प्रोफेसर दलजीत कुमार ने अपने देशबंधु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय पानीपत के इको क्लब के विद्यार्थियों और लघु सचिवालय के मालियों के साथ पौधारोपण अभियान चलाया।

हमारा लक्ष्य पानीपत को हराभरा बनाना है: प्रोफेसर दलजीत

प्रोफेसर दलजीत कुमार ने बताया कि शहीद स्मारक के स्थाई सौंदर्यीकरण की जिम्मेदारी पूर्व सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार सोनी से मैंने स्वैच्छिक रूप से ग्रहण की थी। आज सिटी मजिस्ट्रेट टीनू के मार्गदर्शन में 19 रंगबिरंगी इंग्लिश मुगल बेले, दो केदार तुलसी व एक रबड़ का पौधा रोपित किए गए और टीनू के नेतृत्व में शहीद स्मारक पानीपत का सौंदर्यीकरण का काम लगातार जारी है। प्रोफेसर दलजीत कुमार ने कहा कि हमारा लक्ष्य पानीपत को हराभरा बनाना और अधिक से अधिक लोगो को हर्बल और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना है।

सिटीम ने कहा कि लघु सचिवालय में हर दिन हजारों लोगों का आना जाना लगा रहता है, हमारा प्रयास रहेगा कि प्रोफेसर दलजीत कुमार व महाविद्यालय के इको क्लब के सहयोग से शहीद स्मारक के स्थाई सौन्द्रीयकर्ण के प्रयास करें और जनसाधारण को पर्यावरण संरक्षण विषय के प्रति जागरूक करें। सीटीएम ने प्रोफेसर दलजीत कुमार के पर्यावरण संरक्षण के निस्वार्थ कार्यों की प्रशंसा की।

इस दौरान प्रकाश माली, राकेश माली, नवनीत सचिन सहित लघु सचिवालय के माली मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Sweep Activity: नारनौल के पीजी कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

यह भी पढ़ें : Yuva Sangam Hakevi : विविधता में एकता का पोषक है युवा संगम: प्रो. टंकेश्वर कुमार