Aaj Samaj (आज समाज), Environmental Protection Message , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
उपमंडल के गांव बुचोली में पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधारोपण किया गया । पौधारोपण की शुरुवात उप मंडल अधिकारी हर्षित कुमार, खंड विकास एवम पंचायत अधिकारी निशा तंवर, पंचायत सचिव ओमप्रकाश, कृषि विभाग से डॉ.मनोज, स्वास्थ्यकर्मी मुकेश चौहान और सरपंच अलका यादव ने सामूहिक रूप से की।
उप मंडल अधिकारी गांव बुचोली में हरियाणा उदय कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए थे। इसके बाद गांव बुचोली के शमशान घाट में बड़, पीपल, नीम, पापड़ी अमलतास सहित 5 पौधे लगाए गए ।
अधिक से अधिक पेड़ लगाने और उनका संरक्षण के लिए किया प्रेरित
इस मौके पर एसडीएम हर्षित कुमार एवम बीडीपीओ निशा तंवर ने उपस्थित ग्रामीणों से अधिक से अधिक पेड़ लगाने और उनका संरक्षण के लिए प्रेरित किया। इस दौरान सरपंच अलका यादव ने एसडीएम और बीडीपीओ निशा तंवर का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत महिला ग्राम सभा और महिला उत्सव आयोजित करने के लिए खंड महेंद्रगढ़ से गांव बुचोली को चुना गया। गांव में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं और मेहंदी प्रतियोगिता, रंगोली, हाथ की दस्तकारी से बनाए गए खिलौने, मटके आदि बनाने की प्रतियोगिता में विजेता महिलाओं को इनाम देकर सम्मानित किया।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्य सुभाषनी ढहनवाल, पीएचसी मालड़ा बास से डॉ. पिंकी जांगड़ा, स्वास्थ्य निरीक्षक रणबीर सिंह, महिला एवम् बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर शिवानी, डीआरडीओ नारनौल से अमित कुमार, कृषि विभाग से सुपरवाइजर कविता, अरविंद, मोहन सोनू, सहित समस्त ग्राम पंचायत बुचोली के सदस्य एवम गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : Yoga Class Organized : शरीर को फिट रखने के लिए प्रतिदिन करें योगाभ्यास : शमशेर नैन
Connect With Us: Twitter Facebook