सांपला : जनप्रयास सेवा समिति द्वारा चलाया गया पर्यावरण संरक्षण अभियान,पार्क की साफ-सफाई के अलावा स्वच्छता के प्रति किया लोगों को जागरूक

0
464

प्रवीन दतौड़, सांपला :
कस्बे के सामाजिक संगठन जनप्रयास सेवा समिति द्वारा रविवार को पर्यावरण संरक्षण अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व समिति के अध्यक्ष सुंदर ओहल्याण ने किया। सुंदर ने बताया कि भासू तालाब के पास स्थित नगरपालिका द्वारा बनाए गये पार्क में साफ बारिश के चलते आवारा घास उग गई थी। घास की लंबाई ज्यादा बढ़ जाने के कारण इसमें जहरीले कीट ,सांप आदि जीव जन्तू विचरण करते कई बार कस्बेवासी देख चूके थे। जिस कारण सुबह व शाम की सैर करने वाले कस्बेवासियों ने पार्क में आवागमन बंद कर दिया। इस बात को लेकर कई बार नगरपालिका अधिकारियों व कर्मचारियों को अवगत करवाया गया,लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। समाधान नहीं होता देख स्वंयसेवकों ने स्वेच्छा से पार्क की साफ-सफाई के अलाव बेतरतिप बढ़ रही पौधों की तहनियों को काटा गया। वहीं पार्क में उगी आवारा घास की भी कटाई स्वंयसेवकों ने की। वहीं कस्बेवासियों का आरोप है कि नपा द्वारा बनाए गये पार्क को एक बड़ा भाग भासू तालाब की तरफ बना हुआ है। तालाब की गहराई काफी ज्यादा है। लेकिन नपा द्वारा तालाब की तरफ कोई ग्रील नहीं लगाई गई है। नपा की यह लापरवाही बड़े हादसों को लगातार निमंत्रण दे रही है। जबकि कस्बेवासियों का आरोप है कि दस्तावेजों में तालाब के चारों तरफ ग्रील दिखाई गई हैं। इस अवसर पर संदीप ओहल्याण,मास्टर सुरेंद्र सिंह,राजबीर ङ्क्षसह,गोविंद भारद्वाज,प्रदीप वर्मा,जयप्रकाश,बबल शर्मा,सुरेंद्र हुड्डा,रौनक मलिक,जॉनी सहित अन्य उपस्थित रहे।