• 250 पर्यावरण प्रहरियों को प्रशस्ति पत्र और पौधे देकर किया सम्मानित
  • सांस्कृतिक अहीरवाल संस्था की अनूठी पहल समाज के युवाओं को प्रेरणा देगी

Aaj Samaj (आज समाज), Environmental Protection, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
सांस्कृतिक अहीरवाल संस्था का पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करने वाले लोगों का सम्मान समारोह राधा कृष्ण समारोह स्थल महेंद्रगढ़ किया गया । जिसमें महेंद्रगढ़ आकोदा कनीना क्षेत्र के पर्यावरण पर काम करने वालों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का आरम्भ महेंद्रगढ़ के डीएसपी रणवीर सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस कार्यक्रम के आयोजक पवन खैरवाल ने बताया कि सांस्कृतिक अहीरवाल संगठन अहीरवाल संस्कृति के प्रति समर्पित संगठन है और इसके हर पहलू को देखकर उस पर काम करने की योजना बनाई जाती है।

अहीरवाल के ऐतिहासिक इतिहास लेखन के समय पर्यावरण प्रेमियों को जोड़ा गया था अब उनका सम्मान समारोह आयोजित किया गया है। इस सम्मान समारोह में उन दिवंगत आत्माओं को भी मरणोपरांत सम्मानित किया जिनके लगाए पेड़ आज भी गांव में दिखाई देते हैं। इस कार्यक्रम में महेंद्रगढ़, कनीना, महेंद्रगढ़ शहर और आकोदा क्षेत्र के लोगों को सम्मानित किया गया । उन्होंने कहा पर्यावरण आज की बढ़ती आवश्यकता है और इस पर ध्यान देना हर व्यक्ति की प्राथमिकता में होना चाहिए।

हम सब समाज में सभी प्रकार की प्रतिभाओं और सहयोग करने वाले लोगों को सम्मानित करते हैं परंतु समाज में पर्यावरण का संरक्षण करने वाले विशेष रूप से पेड़-पौधों को पालकर बड़ा करने वाले लोगों को कभी सम्मानित करने का अवसर नहीं मिला। अब संगठन ने 250 पर्यावरण प्रहरियों को प्रशस्ति पत्र और पौधे देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सत्यव्रत शास्त्री ने कहा कि इस कार्यक्रम का आयोजन सांस्कृतिक अहीरवाल महेंद्रगढ़ के सह प्रमुख पवन खैरवाल ने अपने जन्मदिन पर किया ।

यह अनूठी पहल समाज के युवाओं को प्रेरणा देगी और इससे आने वाले समय में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ेगी । उन्होंने कहा सांस्कृतिक अहीरवाल, अहीरवाल की सबसे बड़ी सामाजिक संस्था है जिसका इस क्षेत्र के 2500 गांवो में सीधा सम्पर्क है। उन्होंने संचार माध्यम का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आप सभी के योगदान से हमारे विचारों को पंख लगे हैं इसी कारण आज हमारी विचारधारा को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है।

कार्यक्रम में भाग प्रमुख मास्टर सुरेंद्र कनीना, संस्था के प्रचार प्रमुख सतीश यादव खेड़ा, विजयपाल यादव हवा सिंह एडवोकेट, नरेश यादव आकोदा, इकाई प्रमुख विजय पाल आर्य व कैलास दत्त शास्त्री, महेंद्रगढ़ ईकाई प्रमुख ब्रह्मदेव आर्य, संजय रिवासा, विष्णु पाली, अशोक बुचौली, सुनील पाली, राजेंद्र सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें  : Accident Due To Fog : करनाल बसताड़ा टोल प्लाजा पर कोहरे के कारण हुआ हादसा, खराब ट्रक में जा घुसी मोटरसाइकिल

यह भी पढ़ें  : BJP Leader Manoj Wadhwa : करनाल में भाजपा नेता मनोज वाधवा के घर ED ने खंगाला रिकॉर्ड, वाधवा से की पूछताछ

Connect With Us: Twitter Facebook