Aaj Samaj (आज समाज), Environmental Protection, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल टीम ने स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत गांव रिवासा के समशान घर में त्रिवेणी सहित ग्यारह पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली । ममाज टीम सदस्य अनूप रिवासा, संदीप व राजकुमार ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छ और विकसित भारत के सपने को साकार करते हुए ममाज टीम के सदस्यों द्वारा गांव के समशान घर में पौधारोपण के साथ-साथ पौधों की सफाई, गुडाई-निराई भी की गई है।
विनोद, जय सिंह व राजकुमार ने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशक डॉ. जय कृष्ण आभीर के मार्गदर्शन में पूरे हरियाणा में भारत सरकार के स्वच्छता ही सेवा को मूर्त रूप दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल के सदस्य पूरे जिले में स्वच्छता, पौधारोपण, निक्षय मित्र बनकर टीबी के मरीजों की सेवा, दिव्यांग जनों की सेवा, सड़क सुरक्षा व नशा मुक्ती के लिये लोगों को जागरूक कर रहे है। गीले और सूखे कूड़े को अलग-अलग डस्टबिन में डालने और सप्ताह में दो घंटे श्रमदान करने बारे लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जिस तरह मनुष्य को जीवित रहने के लिए भोजन जरूरी है उतना ही हमारे जीवन में पेड़ पौधे भी महत्व रखते हैं। उन्होंने कहा कि पेड़ मानव के सच्चे मित्र होते है। ईस अवसर पर प्रियांशु, दीपांशु, मनोज पवन मिस्त्री विजय, संदीप, बिनोद, व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े : Cleanliness Campaign : राजकीय विधालय बारडा में विधार्थियों को दिलाई स्वच्छता की शपथ
यह भी पढ़े : Car Free Day : कार फ्री डे के दिन साईकिल या मोटर साईकिल से निपटाएं अपने रोजमर्रा के काम काज:-मुख्यमंत्री
Connect With Us: Twitter Facebook