Environmental Protection : बड़े भाई की पुण्यतिथि पर लगाए 21 पौधे

0
157
पुण्यतिथि पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते।
पुण्यतिथि पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते।

Aaj Samaj (आज समाज), Environmental Protection, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
प्रयास श्री बालाजी संस्था एवम मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल टीम से जुड़े हुए सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश चौहान ने 6 सितंबर बुधवार को अपने बड़े भाई स्वर्गीय कृष्ण कुमार चौहान की पुण्यतिथि के अवसर पर गांव सिसोठ में 21 पौधे लगाकर उनके संरक्षण की शपथ ली।

बड़े भाई 6 सितंबर 2012 को एक सड़क दुर्घटना में हुई थी मृत्यु

सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश चौहान ने बताया की दिल्ली पुलिस में कार्यरत उनके बड़े भाई कृष्ण कुमार चौहान की 6 सितंबर 2012 को एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। उनकी पुण्यतिथि पर हर वर्ष कि भांति आज भी प्रयास श्रीबालाजी संस्था के सहयोग से गांव सिसोठ में उप स्वास्थ्य केंद्र के नजदीक खाली पड़ी पंचायती जमीन एवम् निजी प्लाट में कनेर,फाईकास और अशोका सहित 21 पेड़ लगाए है। इससे पहले लगाए हुए 30 पौधों में खोदी लगाकर उनमें दीमक की दवाई और पानी डाला गया है ।

इस अवसर पर स्वर्गीय कृष्ण कुमार की माता जी भरपाई देवी, उनकी धर्मपत्नी फूलवती देवी, सुमित्रा देवी, रजनी, नविता, मनीषा उर्फ नीतू, वामिका चौहान, पूर्व पंच सोनू देवी आदि उपस्थित रही और पौधारोपण में सहयोग किया ।

यह भी पढ़े  : Prevention Of Cyber Crimes : पुलिस ने विद्यार्थियों को बताए साइबर अपराधों की रोकथाम व इससे बचने के उपाय

यह भी पढ़े  : Cyber Awareness Campaign : साइबर अपराधों के बारे में जागरुकता से ही बचाव संभव है

Connect With Us: Twitter Facebook