गुरदासपुर : पर्यावरण प्रेमी नानोवालिया ने एक ही दिन में लगाए 76 पौधे

0
434
गगन बावा, गुरदासपुर:
पर्यावरण प्रेमी इंजीनियर जोगिंदर सिंह नानोवालिया ने लाइनमैन दिलबाग सिंह और अमनदीप अमन के सहयोग से एक ही दिन में 76 पौधे लगाए गए। इस मौके पर जागोवाल बांगर से जसविंदर सिंह, प्रधान ध्यान सिंह, अजीत सिंह, रणजीत सिंह, अंबा, हैपी, बिल्ला, रेणु बाला, सुमन बाला, राजिंदर कौर, परमजीत कौर अदि मौजूद थे। नानोवालिया ने बताया कि तीन साल में पहली बार 76 पौधे एक ही दिन में लगाए गए हैं। लगातार पांच घंटे की मेहनत के बाद उनकी टीम ने गांव जागोवाल बांगर और सरकारी प्राइमरी स्कूल, घूकला में 76 पौधे रोपित किए हैं। उन्होंने बताया कि वे पौधे लगाते समय खासकर उनके पालन पोषण के प्रति भी लोगों को जागरूक करते हैं।