जीवन के लिए पर्यावरण  जरूरी : मनीष ग्रोवर

0
361
Environment is essential for life
आज समाज डिजिटल,रोहतक:
माता कलावती मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी (रजि.) रोहतक द्वारा समाजसेवी स्वर्गीय सुभाष चंद सिंगला की पांचवी पुण्यतिथि के अवसर उनकी स्मृति में  गांव बहुजमालपुर स्थित सिंगला कृषि फार्म हाउस में फ्री स्वास्थ्य जांच शिविर, पौधारोपण व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री व प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मनीष ग्रोवर व श्रीमती वीणा ग्रोवर व अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा के जिला अध्यक्ष व जिला भाजपा कोषाध्यक्ष समाजसेवी ईश्वर सिंह सिंगला ने स्वर्गीय सुभाष चंद सिंगला  के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किए  उनकी स्मृति में पौधारोपण कर, फ्री स्वास्थ्य जांच शिविर व विशाल भंडारे का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा की सिंगला परिवार व स्वर्गीय सुभाष चंद सिंगला हमेशा समाज के लिए तत्पर रहते हैं। चाहे समाज में किसी भी प्रकार के सहयोग की जरूरत हो इस परिवार ने कभी भी सेवा करने में कमी नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि आज हम सब स्वर्गीय सुभाष चंद सिंगला को पुष्पांजलि अर्पित  करते हैं और उन्होंने जो समाज सेवा का बीड़ा उठाया था उसको आगे बढ़ाने का मिलकर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि आज हम सब का कर्तव्य बनता है, कि हम पर्यावरण एवं विश्व को बचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाएं और उनकी देखभाल करें।

जो सपना हमारे पूर्वजों ने देखा था उसको साकार करेंगे

इस अवसर पर समाजसेवी व अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष ईश्वर सिंगला ने भी कहा कि हम सब मिलकर समाज के सहयोग से पर्यावरण बचाने का काम करेंगे और जो सपना हमारे पूर्वजों ने देखा था उसको साकार करेंगे इस अवसर पर समाजसेवी ओमप्रकाश सिंगला, पवन आहूजा, सुरेश सिंगला,  महेंद्र अग्रवाल, गंगा बिशन खड्डी वाले, पार्षद प्रतिनिधि अमित जैन (जोजी), विरेंद्र गोयल दिल्ली, विनय गोयल, विमल सिंह पंकज भालोतिया अमित जैन, सीएम विंडो सहायक अधिवक्ता सुरेंद्र माडू, धीरज चावला, प्रदीप गोयल, महिपाल जैन, संदीप गर्ग, संजय भालोटिया, प्रेमभूषण आर्य, नरेश गुप्ता, अनिल तायल, रणबीर मालिक, राहुल सिंगला, सौरभ सिंगला , नरेश मित्तल, सुशील गर्ग, संदीप गर्ग, सुशील बंसल, सुरेश बंसल, अंकित गोयल अखिल आर्य और समस्त सिंघल परिवार मुख्य रूप से उपस्थित रहा।