• पर्यावरण दिवस एवं विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में एडीआर सैंटर में कार्यशाला का किया गया आयोजन

Aaj Samaj (आज समाज),Environment Day and World No Tobacco Day,मनोज वर्मा, कैथल: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश रितु वाई.के. बहल के निर्देशानुसार एडीआर सैंटर में पर्यावरण दिवस एवं विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में कार्यशाला का आयोजन किया गया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रीतु ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए और हमें अधिक से अधिक से पौधा रोपण करना चाहिए। पर्यावरण के संरक्षण के लिए पॉलिथीन का प्रयोग बंद करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पर्यावरण विषय पर 1 जून से 5 जून तक विभिन्न गतिविधियों जैसे ड्राईंग प्रतियोगिता, पॉलिथीन का कम से कम प्रयोग करना, पौधा रोपण करना, पशु-पक्षियों के लिए अपने घर पर व आस-पास पानी की व्यवस्था के बारें में जागरूक किया जाएगा। इन सभी गतिविधियों में शहर की विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं का सहयोग लिया जाएगा।

तम्बाकू से मनुष्य जीवन में होने वाली गंभीर बीमारियों के बारे में जानकारी दी

इस कार्यशाला में पैनल अधिवक्ता अरविंद खुरानियां ने उपस्थित जनों को धुम्रपान निषेध कानून के बारे में जागरूक किया। इस मौके पर सीएमओ डॉ. रेनु चावला, डॉ. संदीप जैन ने तम्बाकू से मनुष्य जीवन में होने वाली गंभीर बीमारियों के बारे में जानकारी दी तथा उनके ईलाज के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चीका, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फतेहपुर, ढांड, राजौंद के विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के माध्यम से सभी स्कूलों में ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें:
Connect With Us : Twitter Facebook