Environment Day: ड्राइंग पेंटिंग कंपटीशन में बच्चों ने दिखाए प्रतिभा के जौहर

0
68
भारत विकास परिषद कृष्ण शाखा
भारत विकास परिषद कृष्ण शाखा

Aaj Samaj (आज समाज), Environment Day,प्रवीण वालिया करनाल : भारत विकास परिषद कृष्ण शाखा ने पर्यावरण दिवस के अवसर पर करनाल फूसगढ़ रोड पर स्थित अनाथ आश्रम एमडीडी बाल भवन में रह रहे बच्चों के साथ बच्चों के बीच ड्राइंग पेंटिंग कंपटीशन करवाया गया।

बच्चों में नए उत्साह देखने को मिला

जिसमे शाखा द्वारा बच्चों को ड्रॉइंग पेपर, पेंसिल ,रबर, पेंटिंग के लिए रंग ,बांटे गए। बच्चों में नए उत्साह देखने को मिला। सब बच्चों ने अपनी कला का खूब रंग बिखरा। मुख्य अतिथि में उमेश चानना , सुरेंद्र मान जी ,एमडीडी बाल भवन के कार्यकताओ को मोमेंटम देकर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात आए हुए शाखा सदस्यों ने 10 से 15 पौधे वहां लगाए गए।बच्चों को रात्री भोज की व्यवस्था भी कृष्ण शाखा के सदस्यों द्वारा करवाई गई ।

यह भी पढ़ें:

 

Connect With Us : Twitter Facebook