मानव और प्रकृति का सामंजस्य है पर्यावरण दिवस : नान्हाराम

0
1060
Environment Day
Environment Day

आज समाज डिजिटल, तोशाम न्यूज़ : सिद्ध तपस्वी बाबा मुंगीपा धाम तोशाम के मुख्य पुजारी नान्हाराम महाराज ने कहा कि पर्यावरण दिवस मानव और प्रकृति के बीच सामंजस्य को और अधिक गहरा करने के लिए प्रेरित करता है। हमें अपने आसपास के वृक्षों को कटने से बचाने के साथ -साथ अधिक से अधिक पौधारोपण करने के लिए लोगों को जागरूक करना चाहिए।

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल

त्रिवेणी लगाकर मनाया पर्यावरण दिवस

पर्यावरण के संतुलन के लिए आने वाले बारिश सीजन में अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने की जरूरत है। महाराज ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर बाबा मुंगीपा मंदिर के पास पहाड़ी पर त्रिवेणी लगाने के अवसर पर ये बातें कही। इस मौके पर पूर्व जिला पार्षद एडवोकेट सत्यवान श्योराण, एसडीएम के रीडर धर्मबीर सिंह, वीरेंद्र संडवा, संजय अत्री ने कहा कि अनियमित वर्षा, ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्याएं हमारे जन जीवन को प्रभावित करने लगी हैं। यदि तापमान में कमी लाना है तो ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे लगाने होंगे। पेड़-पौधे वनों का श्रृंगार है। उन्होंने कहा कि पेड़ ही धरती का बुखार उतार सकते हैं। हमें अपनी भावी पीढ़ी के बेहतर भविष्य के लिए पर्यावरण को बचाने का संकल्प लेना होगा।

ये लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर मुकेश महाराज, मंगल नाफरिया, राजबीर पंघाल, युद्धवीर, रामेश्वर पंघाल, सर्फिलाल, हेमंत अत्री, गगनदीप अत्री आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग