Entry to private companies in every field – Finance Minister Nirmala Sitharaman: हर क्षेत्र में निजी कंपनियों को एंट्री-वित्तमंत्री निर्मला सीतरमण

0
304

नई दिल्ली। कोविड-19 ‘के बाद सुस्त हुई अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए 20 लाख करोड़ का पैकेज का एलान किया गया। आत्मनिर्भर भारत पैकेज’ के पांचवें और अंतिम चरण में वित्तमंत्री नेकई घोषणाएं कीं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य पर सरकारी निवेश बढ़ाया जाएगा। बुनियादी स्वास्थ्य सुविधा ढाँचों को मजबूत बनाया जायेगा। हर जिला अस्पताल में संक्रामक रोगों के लिए विशेष ब्लॉक बनाये जायेंगे। प्रखंड स्तर पर जन स्वास्थ्य प्रयोगशालायें बनाई जाएगी। अनुसंधान के प्रोत्साहित किया जायेगा। राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन का ब्लूप्रिंट तैयार किया जाएगा। उन्होंने आज सभी क्षेत्र को निजी कंपनियों के लिए खोलने, लोकउपक्रमों की संख्या कम करने, मनरेगा के लिए आवंटन और स्वास्थ्य पर निवेश बढ़ाने और कंपनी कानून और दिवालिया कानूनों में बड़े बदलावोंके संबंध में जानकारी दी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर नेजानकारी दी कि नई लोक उपक्रम नीति में सभी सेक्टरों को निजी क्षेत्र की कंपनियों के लिए खोला जाएगा। इन सेक्टरों को नोटिफाई किया जाएगा। इन सेक्टरों में भी कम से कम एक और अधिक से अधिक चार लोक उपक्रमों की ही मौजूदगी होगी। अन्य क्षेत्रों में काम करने वाले लोक उपक्रमों का निजीकरण किया जाएगा। यदि किसी रणनीतिक क्षेत्र में चार से अधिक सार्वजनिक कंपनी होगी तो उनका विलय या निजीकरण किया जाएगा।