आपराधिक घटनाओं से परेशान होकर गांववासियों ने सर्वसम्मति से लिया फैसला
Panipat News (आज समाज) पानीपत: जिले के गांव कवि में असामाजिक तत्वों से परेशान ग्रामीणों से एक कड़ा निर्णय लिया है। पंचायत में सर्वसम्मति से लिए गए फैसले के अनुसार अब गांव में किसी भी बदमाश को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। ग्रामीणों ने गांव में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए असामाजिक तत्वों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है।
इस सख्त फैसले की पृष्ठभूमि में हाल ही में हुई एक हिंसक घटना है, जिसमें कुछ बाहरी युवक गांव के एक घर में घुसकर परिवार पर हमला कर बैठे। बीते एक महीने में यह तीसरी वारदात थी, जिसने गांव की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए। इसके चलते लोगों में गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने अब खुद ही गांव की रक्षा का जिम्मा उठाने का फैसला लिया।
नियम तोड़ने वाले के खिलाफ भी होगी कार्रवाई
पंचायत में साफ तौर पर ऐलान किया गया कि अब कोई भी बाहरी अपराधी या असामाजिक तत्व गांव में नहीं घुस सकेगा, जो गांववासी ऐसे किसी व्यक्ति को गांव में बुलाएगा या छुपाएगा, उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। पंचायत के दौरान ग्रामीणों ने हाथों में डंडे उठाकर एकजुटता दिखाई और स्पष्ट संदेश दिया कि अब कोई भी गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
संदिग्ध लोगों पर नजर रखेगी युवाओं की टीम
गांव की सुरक्षा को और सुदृढ़ करने के लिए युवाओं की विशेष टीम गठित की गई है। इस टीम को अलर्ट मोड पर रखा गया है और यह टीम दिन-रात गांव में आने-जाने वाले संदिग्ध लोगों पर नजर रखेगी। गांववासियों ने युवाओं को आश्वस्त किया है कि असामाजिक तत्वों के खिलाफ जो भी कदम उठाए जाएंगे, उसमें गांव उनके साथ पूरी तरह खड़ा रहेगा।
ये भी पढ़ें : पीएम नरेंद्र मोदी ने हिसार एयरपोर्ट का किया उद्घाटन, हिसार-अयोध्या फ्लाइट को दिखाई हरी झंडी