Entry Ban In Office Without Fully Vaccinated मास्क नहीं लगाने वालों पर लगेगा जुमार्ना, वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट भी होना आवश्यक

0
683
Entry Ban In Office Without Fully Vaccinated

प्रवीण वालिया, करनाल:

Entry Ban In Office Without Fully Vaccinated : उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष निशांत कुमार यादव ने बताया कि कोरोना संक्रमण बढ़ने लगा है, नव वर्ष के पहले ही दिन 6 नए केसों के साथ शनिवार सायं तक कुल 32 पॉजिटिव मामले आ चुके हैं। इसकी रोकथाम के लिए हालांकि सरकार की ओर से भी नई गाईडलाईन जारी कर दी गई हैं।

इसे देखते हुए सोमवार 3 जनवरी से सभी सरकारी कार्यालय, सब्जी व अनाज मंडी, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, बार एवं रेस्टारेंट व मॉल में बिना कोरोना वैक्सीन लगे किसी भी व्यक्ति के प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। इसके लिए सभी जगहों पर चैकिंग रहेगी। विभाग अपने दफ्तरों के बाहर वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र को चैक करने के लिए टीमें लगाएंगे।

व्यक्ति या सरकारी कर्मचारी वैक्सीन की दोनों डोज के सर्टिफिकेट की फोटोकॉपी या मोबाईल में या फिर आरोग्य सेतू एप से दिखा सकता है। जिन व्यक्तियों ने पहली डोज लगवा ली है और दूसरी लगनी बाकी है, वे उसे तुरंत लगवा लें, इसके लिए प्रमुख कार्यालयों में स्वास्थ्य विभाग की ओर से 3 जनवरी से वैक्सीनेशन शिविर लगाए जा रहे हैं।

ऐसे शिविर लघु सचिवालय, न्यायिक परिसर, नगर निगम कार्यालय, सरल केन्द्र, सभी उपमंडलाधीश कार्यालयों, बिजली बोर्ड व ऐसी सभी जगहें जहां लोगों का ज्यादा आवागमन रहता है, पर वैक्सीनेशन शिविर लगाए जाएंगे। (Deputy Commissioner Nishant Kumar Yadav)

15 से 18 आयु के बच्चों वैक्सीनेशन भी हो गया है शुरू (Entry Ban In Office Without Fully Vaccinated)

उन्होंने बताया कि कल सोमवार से ही 15 से 18 आयु के बच्चों को भी कोवैक्सीन की डोज लगनी शुरू हो गई है। हालांकि स्कूलों में सरकार की ओर से 12 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है, लेकिन स्कूलों में वैक्सीनेशन कैंप लगाए जा रहे हैं, जिनमें बच्चों को बुलाकर डोज लगाई जाएगी।

करनाल जिला में इस आयु वर्ग के बच्चों की संख्या 90 हजार है, सबको कोरोनारोधी वैक्सीन लगाई जाएगी। इसी प्रकार 60 वर्ष से ऊपर के लोगों को तीसरी यानि बूस्टर डोज भी, 10 जनवरी से लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि स्कूलों की तरह आईटीआई जैसे प्रशिक्षण संस्थान और आईलैट जैसे कोचिंग सैंटर बंद रहेंगे। (Deputy Commissioner Nishant Kumar Yadav)

100 से ज्यादा व्यक्तियों के इक्कठा होने की अनुमति नहीं (Entry Ban In Office Without Fully Vaccinated)

उपायुक्त ने बताया कि भीड़ से कोरोना का प्रसार न फैले, इस पर भी प्रतिबंध रहेगा। इसके तहत किसी भी जगह पर 100 से ज्यादा व्यक्तियों के इक्कठा होने की अनुमति नहीं होगी, विशेष परिस्थितियों में उपायुक्त कार्यालय को अनुमति पत्र लेना होगा, जिसमें चैकिंग के बाद ही अनुमति पर विचार किया जाएगा।

इसी प्रकार अंतिम संस्कार में 50 से ज्यादा नहीं, धार्मिक स्थानों पर भी 50 से ज्यादा की भीड़ नहीं होगी। शादी समारोह में भी 100 से ज्यादा व्यक्ति शामिल नहीं हो सकेंगे। बैंक्वेट हॉल जैसी जगहों पर यदि 100 से अधिक व्यक्तियों की भीड़ पाई गई तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। इसी प्रकार रेस्टोरेंट जैसी जगहों पर कुल क्षमता के 50 प्रतिशत व्यक्ति ही बैठ सकेंगे। (Deputy Commissioner Nishant Kumar Yadav)

नियम तोड़ने वालों के खिलाफ होगी कार्यवाही (Entry Ban In Office Without Fully Vaccinated)

उपायुक्त ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए जो प्रोटोकॉल या नियम निर्धारित किए गए हैं, उनका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने का प्रावधान किया गया है। ऐसे में जो व्यक्ति बिना मास्क के सार्वजनिक जगहों पर दिखाई देगा उस पर 500 रुपये और संस्थाओं पर 5 हजार रुपये का जुमार्ना लगाया जाएगा। बार-बार उल्लंघन करने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।

उन्होंने बताया कि नो मास्क-नो सर्विस एवं नो वैक्सीन-नो एंट्री का सभी पालन करें। जनता से आग्रह कर उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए सभी हिदायतों का पालन करें, इसके लिए स्टे होम-स्टे सेफ ही बेहतर होगा। रात्रि 11 बजे से प्रात: 5 बजे तक नाईट कर्फ्यू जारी रहेगा, सभी लोग इसका भी पालन करें।

मुख्यमंत्री ने वीसी के माध्यम से उपायुक्तों को दिए निर्देश (Entry Ban In Office Without Fully Vaccinated)

इससे पूर्व लघु सचिवालय के सभागार में चंडीगढ़ से मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सभी उपायुक्तों के साथ वीडियो कांफ्रैंसिंग के माध्यम से निर्देश दिए कि सभी जिलों में सरकार द्वारा कोरोना से बचाव के लिए जारी नई गाईडलाईन का सख्ती से पालन करवाया जाए।

उन्होंने बताया कि संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए हरियाणा सरकार की पूरी तैयारियां हैं, सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में आक्सीजन और उपकरणों की पर्याप्त सुविधाएं मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि विदेशों से आने वाले यात्रियों पर विशेष नजर रखी जाए और उन्हें रिपोर्ट नेगिटिव आने तक आईसोलेशन में रखा जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना का प्रसार पहली दो लहरों की अपेक्षा ज्यादा घातक है, क्योंकि यह तेजी से फैलता है।

उन्होंने उपायुक्तों से कहा कि क्षेत्रवार टीमों का गठन करें और चैकिंग बढ़ाएं। कोरोना के मौजूदा हालात को उन्होंने युद्घ जैसी स्थिति करार दिया और कहा कि जितनी भी वर्क फोर्स की जरूरत हो, उसे लगा दें, यह हिदायतों छोटे-बड़े सबके लिए जरूरी हैं, यह बात लोगों को समझाएं।

वीसी में उपायुक्त के साथ पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया, उपमंडलाधीश घरौंडा डा. पूजा भारती, उपमंडलाधीश असंध मनदीप कुमार, केसीजीएमसी के निदेशक डा. जगदीश चंद्र दुरेजा तथा सिविल सर्जन डा. योगेश कुमार भी मौजूद रहे। (Deputy Commissioner Nishant Kumar Yadav)

Also Read : Searching Private Photos and Videos is a Crime छेड़छाड़ व दुर्वव्यवाहर पीड़िता की फोटो सर्च व शेयर करना पड़ सकता है भारी, होगी जेल

Connect With Us:-  Twitter Facebook