Vinod Dhamija Chairman Of Haryana Chambers of Commerce And Industry : पहले उद्यमियों को बी और सी ब्लॉक में ही पॉलिसी का लाभ मिलता था, अब ए ब्लॉक में भी मिलेगा : विनोद धमीजा

0
173
Vinod Dhamija Chairman Of Haryana Chambers of Commerce And Industry
Aaj Samaj (आज समाज),Vinod Dhamija Chairman Of Haryana Chambers of Commerce And Industry, पानीपत : हरियाणा चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री व इंडियन टेक्सटाइल एसेसरीज एंड मशीनरी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन की वर्कशॉप का आयोजन किया। इस मौके पर सरकार की तरफ से चलाई जा रही हितकारी नीति एमएसएमई के माध्यम से उद्यमियों को मिलने वाली सुविधाओं से अवगत कराया। हरियाणा चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के चेयरमैन विनोद धमीजा ने कहा कि टेक्सटाइल इंडस्ट्री में टेक्नॉलोजी अपग्रेडेशन के लिए उद्यमियों को अब सरकारी की तरफ से सब्सिडी मिलेगी।

जिसमें कैपिटल पूंजी व 5 करोड़ रुपए तक की पॉलिसी भी शामिल है

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) अर्थव्यवस्था के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। एमएसएमई की एक्सपोर्ट पॉलिसी है। जिसमें कैपिटल पूंजी व 5 करोड़ रुपए तक की पॉलिसी भी शामिल है। पहले उद्यमियों को बी और सी ब्लॉक में ही पॉलिसी का लाभ मिलता था। अब ए ब्लॉक में भी मिलेगा। केंद्र और राज्य सरकारें एमएसएमई को अपने व्यवसायों को उन्नत करने और बढ़ने के लिए विभिन्न योजनाएं प्रदान करती हैं। विशेष रूप से नई तकनीक अपनाकर उद्यमी उन्नति पा सकते हैं

 

एमएसएमई के माध्यम से टेक्सटाइल इंडस्ट्री में के लिए बहुत सारी योजनाएं हैं

हरियाणा चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में सचिव राजीव अग्रवाल का कहना है कि केंद्र व प्रदेश सरकार पानीपत की टेक्सटाइल इंडस्ट्री को पहले से और भी ज्यादा उन्नति प्रदान कराना है। एमएसएमई के माध्यम से टेक्सटाइल इंडस्ट्री में के लिए बहुत सारी योजनाएं हैं। उद्यमियों को इनका लाभ प्राप्त करना चाहिए। आज हमारे देश में भी उन्नत तकनीक वाली मशीनें बन रही हैं। इस अवसर पर एमए एमएसएमई निदेशक दीपक वर्मा, पंकज कपूर, सुखबीर मलिक, राजेंद्र खुराना, एचएस धम्मु, सुखबीर मलिक, राकेश गर्ग, राम प्रताप गुप्ता, अरविंद्र व राज चावला मौजूद रहे।

Connect With Us: Twitter Facebook