नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
प्रदेश सरकार ने युवाओं के बीच उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने उन उम्मीदवारों के सम्मान के लिए उद्यमी हरियाणा पुरस्कार योजना शुरू की है जो हरियाणा राज्य में स्थित सरकारी व निजी आईटीआई से आईटीआई पाठ्यक्रम पास करने के बाद उसी व्यवसाय से उद्यमी बन गए हैं। ऐसे उद्यमी पुरस्कार के लिए हरियाणा कौशल विकाश एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की वेबसाइट पर 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
यह जानकारी देते हुए राजकीय आईटीआई के प्रधानाचार्य विनोद कुमार खनगवाल ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर पहले तीन सर्वश्रेष्ठ उद्यमियों को क्रमश: 10 हजार रुपए, 7 हजार 500 रुपए व 5 हजार रुपए तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
आवेदन के साथ ये लगाएं कागजात
प्रधानाचार्य विनोद कुमार खनगवाल ने बताया कि आवेदक को आवेदन के साथ योग्यता प्रमाण पत्र, चयन मापदंड, जीएसटी नंबर, टीआइएन नंबर, टीएएन नंबर, बैलेंस शीट, आयकर, जीएसटी रिटर्न, बैंक स्टेटमेंट व अन्य दस्तवेजों को आवेदन करने से पहले स्वयं सत्यापित करें।
ये भी पढ़ें : कैंप कार्यालय में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे- एसडीएम हर्षित कुमार
ये भी पढ़ें :छोटे बच्चों की सेहत का कैसे रखें ध्यान
ये भी पढ़ें : धुंध के कारण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की हुई मौत
ये भी पढ़ें :जिला बाल संरक्षण इकाई कार्यालय की ओर से बाछोद में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित