Entrepreneur And Vocational Skills Day पर एक वर्कशॉप का आयोजन

0
240
Entrepreneur And Vocational Skills Day
Entrepreneur And Vocational Skills Day

Aaj Samaj (आज समाज), Entrepreneur And Vocational Skills Day,पानीपत : जी.टी. रोड स्थित आई.बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय में करियर गाइडेंस एंड प्लेसमेंट सेल एवं मेधा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में उद्यमी एवं व्यावसायिक कौशल दिवस पर एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ.अजय कुमार गर्ग ने कहा कि उद्यमिता नये संगठन आरम्भ करने की भावना को कहते हैं। किसी वर्तमान या भावी अवसर का पूर्वदर्शन करके मुख्यतः कोई व्यावसायिक संगठन प्रारम्भ करना उद्यमिता का मुख्य पहलू है। उद्यमिता में एक तरफ भरपूर लाभ कमाने की सम्भावना होती है तो दूसरी तरफ जोखिम, अनिश्चितता और अन्य खतरे की भी प्रबल संभावना होती है। उन्होंने कुछ उदाहरण के साथ विद्यार्थियों को अवगत भी करवाया।

कम समय में हम अपना स्वयं का व्यवसाय कर सकते है

इस अवसर पर करियर गाइडेंस एवं प्लेसमेंट सेल की ऑफिसर डॉ अर्पणा गर्ग ने कहा कि कौशल के द्वारा बहुत ही आसानी से और कम समय में हम अपना स्वयं का व्यवसाय कर सकते है। भारत में कई युवा और ऊर्जस्वी लोग अपना खुद का व्यवसाय स्थापित करके अपना जीवन यापन करना चाहते हैं और आर्थिक रूप से स्वतंत्र होना चाहते हैं। वे हमेशा कम लागत वाले व्यावसायिक सुझाव की तलाश में रहते हैं। इस ब्लॉग में हमने उन व्यवसायों पर ध्यान केंद्रित किया है, जो शुरू करने और बढ़ने में आसान हैं। मंच का संचालन प्रो खुशबू ने किया। इस कोर्स के मुख्य वक्ता एवं प्रशिक्षक शान (एसआरएम) और  सोनाली (पीएम) रहे, जिन्होंने विद्यार्थियों को इस वर्कशॉप की पूरी जानकारी दी। मिस्टर शान ने यह भी बताया कि सभी व्यक्ति जो कि व्यवसाय के सुअवसर की तलाश में है, उद्यमशीलता में प्रवेश करके संपत्ति का निर्माण करते हैं। उनके द्वारा निर्मित संपत्ति राष्ट्र के निर्माण में अहम भूमिका अदा करती है।

इस वर्कशॉप में 86 विद्यार्थियों ने भाग लिया

एक उद्यमी वस्तुएं और सेवाएं प्रदान करके अर्थव्यवस्था में अपना योगदान देता है। उनके विचार, कल्पना और आविष्कार राष्ट्र के लिए एक बड़ी सहायता है। सोनाली ने कुछ विद्यार्थियों से डायरेक्ट इंटरैक्ट करके उनकी डिटरमिनेशन पावर को उनसे अवगत करवाया। इस वर्कशॉप में आई बी कॉलेज के विद्यार्थियों जिन्होंने अभी कुछ समय पहले ही अपना बिजनेस शुरू किया उन विद्यार्थियों से भी सभी को मिलवाया गया। उनकी कंपनी के नाम ट्रेंडिंग ट्रायंगल और ट्रेंडिफाई है। इस वर्कशॉप में 86 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रो.निधि, मिस्टर शाहिद, प्रो. निशा, प्रो रितिका प्रो.रुचिका, प्रो.अंशिका, प्रो.पूजा,प्रो. जागृति,प्रो.शिखा आदि मौजूद रहे।