Government Senior Secondary School Kabadi में प्रवेश उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया

0
97
Government Senior Secondary School Kabadi
Aaj Samaj (आज समाज),Government Senior Secondary School Kabadi, पानीपत :  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय काबडी में प्रवेश उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया व हवन यज्ञ किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिंह दहिया रहे।  आज ही कक्षा पांचवी से कक्षा छठी में प्रवेश पाने वाले सभी छात्रों व छात्राओं का भव्य स्वागत किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिंह दहिया ने इस अवसर पर कहा कि शिक्षा और हमारी हवन पद्धति से जीवन में सुधार आता है और संस्कार कायम होते हैं, हवन करने से पर्यावरण शुद्ध होता है मन को शांति प्राप्त होती है। अपनी संस्कृति में बच्चों का विश्वास बढ़ता है। समाज को एकजुट रखने में अच्छा प्रयास होता है! स्कूल प्रिंसिपल डॉक्टर रविंद्र डिकाडला जी ने जिला शिक्षा अधिकारी का स्कूल पहुंचने पर स्वागत किया व बच्चों को नए सत्र के शुभारंभ की शुभकामनाएं दी। एसएमसी सदस्यों को दाखिला बढ़ाने हेतु प्रयासरत रहने को प्रेरित किया। इस अवसर पर सभी स्टाफ सदस्य छात्र व छात्राओं ने उपस्थिति दी हवन यज्ञ का आयोजन प्रसिद्ध शास्त्री राम मेहर कौशिक द्वारा किया गया इसके साथ-साथ इस मौके पर प्रमुख रूप से एसएमसी प्रधान कविता, प्राइमरी मुख्य अध्यापक महेंद्र, जयपाल शर्मा, मुकेश शास्त्री, अनंत राम, विकास, सुनील, विनय, अंतिल, सुनीता, सोनू, मोनू, पूजा, अनामिका, संदीप मेहरा, प्रवीन आदि उपस्थित रहे।