Entrance Festival Begins, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पावटी में प्रवेश उत्सव का शुभारम्भ

0
383
Entrance Festival Begins
Entrance Festival Begins
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
Entrance Festival Begins: शुक्रवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पावटी में प्रवेश उत्सव के अवसर पर स्कूल प्रांगण में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इस शुभ कार्य में अंग्रेजी प्रवक्ता बलराज शर्मा ने हवन किया। इसमें लेक्चरर वेलफेयर एसोसिएशन के राज्य प्रधान डॉ रविंद्र डिकाडला, प्रिंसिपल साहब सिंह रंगा, सरपंच नवरत्न ने मुख्य रूप से हवन यज्ञ में आहुति डाली। रविंद्र डिकाडला ने कहा कि प्रवेश उत्सव शिक्षक समाज के लिए बहुत बड़ा मेला होता है, जो पूरे वर्ष के लिए गाइडलाइन प्रदान करता है। इसमें छात्र – छात्राओं में नई कक्षा में प्रवेश पाने का उत्साह होता है।

यह उत्सव एक अभियान के रूप में मनाया जाएगा

प्रिंसिपल साहब सिंह रंगा ने बताया कि आज के प्रवेश उत्सव के दौरान अभिभावकों को स्कूल की सूची से अवगत कराया गया। पेयजल व्यवस्था, सरकार की शिक्षा नीति व अन्य सरकार की सुविधाओं के बारे में अवगत कराया तथा यह उत्सव एक अभियान के रूप में मनाया जाएगा। इस दौरान सभी सभी स्टाफ सदस्य एसएमसी के सदस्यों के साथ मिलकर स्कूल में अधिक से अधिक दाखिले के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस अवसर पर रामनिवास पंचाल, अशोक गोयल, राजकुमार मिडिल हेड, हरिओम, सतीश पीटीआई, प्रमिल,  प्रीति कादियान, सुनील, संतरा, कैलाश, सरिता, सुमन, सुनीता तथा सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने मौजूद रहे।