Yamuna Nagar News: यमुनानगर में शराब कारोबारियों के 2 साथियों की हत्या के मामले पूरी पुलिस चौकी सस्पेंड

0
400
Yamuna Nagar News: यमुनानगर में शराब कारोबारियों के 2 साथियों की हत्या के मामले पूरी पुलिस चौकी सस्पेंड
Yamuna Nagar News: यमुनानगर में शराब कारोबारियों के 2 साथियों की हत्या के मामले पूरी पुलिस चौकी सस्पेंड

खेड़ी लक्खा सिंह में जिम के बाहर गोलियां मारकर की गई थी युवकों की हत्या
Yamuna Nagar News (आज समाज) यमुनानगर : जिले के गांव खेड़ी लक्खा सिंह में गुरुवार सुबह जिम के बाहर दो युवकों की गोली मारकर हत्या करने के मामले में यमुनानगर एसपी ने कड़ा संज्ञान लिया। उन्होंने घटना स्थल से 100 मीटर की दूरी पर स्थित पुलिस चौकी के स्टाफ को सस्पेंड कर दिया। सस्पेंड किए गए कर्मचारियों में चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर निर्मल सिंह, एएसआई जसबीर, एएसआई सुरेंद्र, एएसआई सुरेंद्र सिंह, हेड कॉन्स्टेबल कृष्ण, कॉन्स्टेबल गुलाब, रवि व दलबीर शामिल हैं।

एसआई शमशेर सिंह को चौकी का इंचार्ज लगाया गया है। डबल मर्डर पुलिस चौकी खेड़ी लक्खा सिंह से 100 मीटर की दूरी पर हुआ था। आरोप है कि घटना के बाद चौकी में तैनात पुलिस कर्मचारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे। वहीं पुलिस ने हत्याकांड को अंजाम देने के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान ताजेवाल गांव निवासी अरबाज और छछरौली निवासी हांडा के रूप में हुई है।

लॉरेंस गैंग ने ली हत्या की जिम्मेदारी, लिखा जो हमारे दुश्मन के साथ बैठेगा, वो सब मरेंगे

वहीं हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली है। लॉरेंस गैंग की तरफ से नोनी राणा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस बारे में पोस्ट की है। जिसमें कहा गया कि इस कत्ल के पीछे मैं और मेरा भाई रोहित गोदारा व गोल्डी बराड़ है। पोस्ट में नोनी राणा ने लिखा कि मैं नोनी राणा, जो यमुनानगर में लक्खा सिंह खेड़ी में हत्या हुई है, इसकी जिम्मेदारी मैं, मेरा भाई रोहित गोदारा, गोल्डी बराड़ लेते हैं।

यह हमारे काम में दखलंदाजी करते थे। मैंने इसको पहले फोन कर समझाया भी था, पर इसको समझ नहीं आई। जो हमारे दुश्मन के साथ बैठेगा, वो सब मरेंगे। जो इनमें बचा है, वो दुनिया के किसी भी कोने में चला जाए, उसे मरना पड़ेगा। इंतजार करे, फिर नजारा देखने लायक होगा।

ये भी पढ़ें : Manmohan Singh: मनमोहन के प्रोत्साहन के बिना मुश्किल थी आर्थिक रफ्तार को धार